यशोमति का जनसंवाद प्रचार दौरा

घोटा में ग्रामीणों, महिलाओं से संवाद

* उत्साह से हुआ स्वागत
तिवसा/दि.20– विधानसभा में महाविकास आघाडी की उम्मीदवार यशोमति ठाकुर ने प्रचार के आखरी दिन शक्तिप्रदर्शन से बचते हुए नई परंपरा रखी. उन्होंने घोटा ग्राम में जनसंवाद प्रचार दौरा किया. वहां ग्रामीणों से संवाद किया. महिलाओं और कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी दिक्कते जानी.
* आरती उतारकर स्वागत
यशोमति ठाकुर का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. उत्साहपूर्ण वातावरण में महिलाओं ने आरती उतारकर उन्हें आशीर्वाद दिया. ठाकुर ने ग्रामीणों से इसी प्रकार के विश्वास और साथ की अपेक्षा व्यक्त की.
* मंदिरों में लिया आशीर्वाद
ग्राम घोटा जनसंवाद दौरे पर पहुंची यशोमति ठाकुर ने गांव के लोगों का उत्साहपूर्ण स्वागत स्वीकार किया. फिर वह गांव के विभिन्न धर्मस्थलों पर गई. उन्होंने विठ्ठल-रुखमाई मंदिर में शीश नवाया. उसी प्रकार संत महात्माओं की प्रतिमा को भी नमन किया. यशोमति ठाकुर का कार्यकर्ताओं और माताओं-बहनों से सार्थक संवाद हुआ. गांव की समस्याएं जानकर उन्हें दूर करने का भरोसा इस समय यशोमति ने दिलाया. उल्लेखनीय है कि, यशोमति ठाकुर प्रचार में अग्रणी रही है. वे तीन बार तिवसा का विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकी है. उनके साथ बडी संख्या में मविआ घटक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे.

Back to top button