अन्य

कल शेगांव में अ.भा. वर्‍हाडी साहित्य सम्मेलन

सम्मेलन अध्यक्ष पद पर राजेश मिरगे का चयन

शेगांव/ दि.28 – कल संत नगरी शेगांव के स्व. भगवान ठक साहित्य नगरी मयूरा लॉन यहां 4थें अखिल भारतीय वर्‍हाडी साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन अध्यक्ष पद पर साहित्य व वर्‍हाडी बोली-भाषा के अभ्यासक प्रा. राजेश मिरगे का चयन किया गया है तथा स्वागत अध्यक्ष के तौर पर उद्योजक विनायक भारंबे उपस्थित रहेंगे. साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 9.30 बजे अ.भा. मराठी साहित्य मंडल के विश्वस्त डॉ. सतीश तराल के हस्ते किया जाएगा.
वर्‍हाडी साहित्य व बोली-भाषा संवर्धन संस्था बार्शीटाकली व्दारा संचालित अखिल भारतीय वर्‍हाडी साहित्य मंच शाखा बुलढाणा की ओर से आयोजित सम्मेलन में वर्‍हाडी बोली-भाषा को लेकर मंथन किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में विधायक डॉ. संजय कुटे, महाराष्ट्र राज्य साहित्य संस्कृति मंडल सदस्य पुष्पराज गावंडे, पूर्व नागराध्यक्ष शकुंतला बुच, ज्ञानेश्वर पाटिल, प्रा. सदाशिव शेलके, डॉ. प्रमोद काकडे, हिम्मत ढाले, श्याम ठक, नितिन वरणकर उपस्थित रहेंगे.

Related Articles

Back to top button