अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

हव्याप्रमं के आईकेएस केंद्र द्बारा योग प्रशिक्षण का शुभारंभ

6 देशों से 1752 साधकों ने कराया पंजीयन

* 21 दिनों तक चलेगा योग प्रशिक्षण शिविर
अमरावती/दि. 4 स्थानीय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में स्थापित राज्य के एकमात्र आईकेएस सेंटर में आगामी 21 जून को मनाए जानेवाले योग दिवस को ध्यान में रखते हुए 21 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन गत रोज मंडल की सचिव एवं आर्ठकेएस सेंटर के मुख्य समन्वयक प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके द्बारा किया गया. इस अवसर पर आईकेएस सेंटर नई दिल्ली की मुख्य समन्वयक डॉ. अनुराधा चौधरी, हव्यप्रमं के कोषाध्यक्ष व डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन के प्राचार्य डॉ.श्रीनिवास देशमुख, पूर्व प्राचार्य डॉ. अरूण खोडस्कर, विभाग अध्यक्ष डॉ. सुनील लाबडे, आचार्य श्रेया कुर्‍हेकर एवं आइकेएस सेंटर के सह समन्वयक प्रा. मयूरेश शिंगरूप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

इस 31 दिवसीय सामान्य योग अभ्यास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में मिस्त्र, नेपाल, वियतनाम व पाकिस्तान जैसे 6 देशों के 1752 योग साधकों द्बारा हिस्सा लिया गया. कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा. आशीष हाटेकर ने किया. साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रा. नितिन काले, प्रा. अर्चना देशपांडे सहित प्रतीक पठारे, प्रणय पवार, संपदा शिरभाते ने महत प्रयास किए.

हव्याप्रमं में जिम्नास्टिक का हुआ 3 दिवसीय प्रशिक्षण
स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल मेें महाराष्ट्र हौशी जिम्नास्टिक असोसिएशन व जिला हौशी जिम्नास्टिक असोसिएशन के सहयोग से जिम्नास्टिक विभाग में तीन दिवसीय रिदमिक जिम्नास्टिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रिदमिक जिम्नास्ट व राष्ट्रीय पंच मैथिली कांबली ने शिविर में शामिल एथलिटो के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए उनका मार्गदर्शन किया. इस शिविर में अमरावती संभाग के 30 से अधिक एथलिटों ने हिस्सा लिया. इस शिविर का आयोजन हव्याप्रमं की सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, महाराष्ट्र हौशी जिम्नास्टिक असो. के अध्यक्ष संजय शेंडे व सचिव मकरंद जोशी के मार्गदर्शन में किया गया. साथ ही सभी एथलिटों को मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, कार्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, कोषाध्यक्ष डॉ. एस.पी. देशपांडे, अमरावती जिला हौशी जिम्नास्टिक असो. के अध्यक्ष प्रा. रविंद्र खांडेकर, उपाध्यक्ष डॉ. विकास कोलेश्वर, कोषाध्यक्ष प्रा. राजेश पांडे सहित अनंत निबोले, प्रा. कमलाकर शहाणे, राजेश महात्मे, कविता वाटाणे, मधुकर कांबे, विकास पाध्ये, प्रा. नंदकिशोर चव्हाण, प्रा. संजय हेरोले, प्रा. विलास दलाल व डॉ. ललित शर्मा ने बधाईयां दी.

हव्याप्रमं ने हाकी खिलाडी धनराज पिल्लै को किया आमंत्रित
हाल ही में हव्याप्रमं के पदाधिकारियों ने भारतीय हॉकी को वैश्विक स्तर पर पहुंचानेवाले भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित धनराज पिल्लै से मुलाकात की तथा उन्हें हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में चलनेवाले खेल एवं शैक्षणिक कार्यो सहित यहां पर संचालित होनेवाले खेल विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें हव्याप्रमं में आने हेतु आमंत्रित किया. बता दे कि अहमद नगर जिले के पारनेर में पूर्णवाद संस्था द्बारा क्रीडा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस सात दिवसीय खेल महोत्सव में हव्याप्र मंडल की ओर से पांरपरिक भारतीय खेलों व मल्लखंब का प्रदर्शन किया गया. जिसके लिए अपने पथको के साथ हव्याप्रम के पदाधिकारी प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, प्रा. डॉ. विलास दलाल सहित पूर्णवाद फोरम (अमरावती) के संतोष इंगले व समीर देशपांडे भी अहमद नगर पहुंचे थे. जहां पर उनकी मुलाकात पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै के साथ ही इस समय धनराज पिल्लै को अमरावती आने हेतु आमंत्रित किया गया.

 

Related Articles

Back to top button