* सैकडों भाविकों का उत्साहपूर्ण सहभाग
अमरावती/दि. 23– राधाकृष्ण सेवा समिति व्दारा रंगारी गली स्थित माहेश्वरी राधाकृष्ण मंदिर में आज मोक्षदा अर्थात वैकुंठ एकादशी पर 5 नदियों का जल लाकर भगवान राधाकृष्ण का अभिषेक किया गया. उसी प्रकार भगवान की उत्सवमूर्ति को पालखी में सजाकर गगनभेदी जयकारे के साथ परिसर में शोभायात्रा निकाली गई. भाविकों का उत्साह देखते ही बना. भगवान पर पुष्पवृष्टि की गई. राधाकृष्ण के जयकारे से परिसर गूंज उठा था. महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही.
पंडित संजीव शर्मा ने एकादशी का महत्व बतलाया. उपरांत महाआरती में क्रमबद्ध होकर सभी ने सहभाग किया. मंदिर के एक ओर के व्दार को वैकुंठ व्दार के रुप में खोला गया था. वहीं से भाविकों ने व्दार से होकर प्रसादी ग्रहण की. आज के प्रसाद यजमान सरिता गोपाल जी लढ्ढा, राजेंद्र प्रसाद सुरेशचंद्र सोमाणी और सायत के गोपालदास राठी रहे. बडी संख्या में समाज के प्रतिष्ठित आरती में पधारे.