अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

‘होरी खेलेगा आप गिरधर गोपाल से…’

अमरावती/दि.21- श्री श्याम बाबा का सतरंगी फागुन मेला और फागुन एकादशी धूमधाम से मनाई जाती है. फागुन महोत्सव भजन संध्या बुधवार शाम सतीधाम मंदिर में आयोजित की गई. जिसमें सूरत से पधारे सुरेश जोशी और अमरावती की अपनी स्वर मीरा स्वर श्री ने श्याम बाबा के भजनों से भाविकों को सराबोर कर दिया. फूलों की होली खेली गई. पवित्र ज्योत जगाई गई. छप्पनभोग अर्पित किए गये.

 

Back to top button