अन्य

नवयुवक दुर्गा मंडल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

मोर्शी/दि.27– मोर्शी शहर के आठवडी बाजार में नवयुवक दुर्गा मंडल द्वारा हाल ही में रक्तदान शिविर आयोजिति किया गया. प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवयुवक दुर्गा मंडल व आसरा माता ग्रुप की ओर से उपजिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लिया गया. इस समय करीब 30 शिविरार्थियों ने सहभागी होकर रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन उपजिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार एवं आसरा माता ग्रुप के अध्यक्ष रवि मोरे के हाथों किया गया. इस समय डॉ.प्रदीप कुर्‍हाडे, जयदेवा क्रिडा मंडल के अध्यक्ष मिलींद ढोले, पत्रकार गजानन ढोंगे, अजय पाटील,गजानन हिरूनकर, मुरतीकार विजय ढोले ने शिविर को सदिच्छा भेट दी. रक्तदान शिविर के सफलतार्थ रवि मोरे, दिनेश जाधव,अंकुल गुप्ता, हर्षल केचे,गोपाल माने,निलेश जाधव,रोहन तायवाडे,सुभाष धुर्वे, अभी कानफाडे,अक्षय राजगुरे,साहील नंदवानी,चक्रधर हिरडे,मिलींद ढोले, सागर वाघाडे,सचिन गुप्ता, अंकुश राजगुरे, प्रकाश तातोडकर, योगेश माने, सूरज नेवारे, अभि कडुकार आदि कार्यकर्ताओं प्रयास किया. इस समय वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बाबाराव जाधव प्रमुखता से उपस्थित थे.

Back to top button