अन्य

शहर की विविध समस्याओं को लेकर शिवसेना शिंदे गुट की जोन निहाय बैठक

 मनपा सहायक आयुक्त से की चर्चा

अमरावती/दि.23– अमरावती मनपा अंतर्गत आने वाली विविध समस्याओं को लेकर शिवसेना शिंदे गुट की ओर से जोन निहाय बैठक का आयोजन किया गया. इसके तहत मनपा सहआयुक्त तिखिले के समक्ष शहर के छोटे-बडे नालों की सफाई, हर प्रभाग निहाय नालियां, सडकों की सफाई, उद्यान व्यवस्थापन, नालियों की मरम्मत, हर क्षेत्र में मच्छर प्रतिबंधात्मक दवा का छिडकाव, संपत्ति टैक्स दरवृद्धि, पथदीप आदि सहित नागरिकों की विविध समस्याओं का निपटारा करने के लिए शिवसेना शहर प्रमुख आशीष ठाकरे के नेतृत्व में जोन 1 के सहायक आयुक्त तिखिले के साथ बैठक ली गई. तथा समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने संबंध में सूचित किया गया.

बैठक दौरान मनपा आयुक्त पवार ने भी उपस्थिति दर्शाई. उनके समक्ष भी समस्या रखकर उपाय निकालने की मांग की गई. हाल ही में महानगर प्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त को ज्ञापन दिया गया था. आंदोलन के पश्चात ठेका पद्धति जोन निहाय होने से प्रत्येक जोन निहाय सहायक आयुक्त के साथ बैठक लेकर जनता की समस्या का निवारण करने संबंध में सुनिश्चित किया गया था. इसके तहत 21 मार्च को सहायक आयुक्त से भेंट कर उनके समक्ष नागरिकों की समस्या रखी गई. इस समय शिवसेना शहर प्रमुख आशीष ठाकरे, देशमुख, अतुल परतेकी, राजेश गेडाम, विवेक इंगले, अमित कुरवाडे, नीलेश भोयर, अक्षय सरोदे, आकाश माहोरे, यश गट्टानी, शुभम तायडे, गौरव सावरकर, यश वानखडे, रूपेश पांडे, नीलेश सोनटक्के, गणेश देशमुख, पंकज इंगले आदि पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button