नाबालिग लडकियों को छेडनेवाले 4 बाइज्जत बरी
अमरावती दि. 16– शिराला बस स्टैंड से पैदल जाते समय शिकायतकर्ता नाबालिग लडकी और उसकी सहेलियों को 4 आरोपियों ने सीटियां बजाते हुए छेडखानी की. इस मामले में अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायालय अमरावती ने सभी चारों आरोपियों को निर्दोष करार देते हुए बाइज्जत बरी कर दिया.
नितिन खांडेकर, मयूर सुनील बोके, आकाश कावरे, राहुल गजभिये यह लडकियों को छेडने के अपराध में बाइज्जत बरी किए गये युवको के नाम है. नाबालिग लडकी ने दी शिकात के अनुसार वह उसकी सहेलियों के साथ शिराला बस स्टैंड से पैदल आते समय चारों आरोपी सीटियां बजा रह थे. इशारा करते हुए उनका पीछा किया. आए दिन इसी तरह की छेडखानियों से परेशान होकर नाबालिग लडकी ने वलगांव पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की तहकीकात करने के बाद आरोपियों के खिलाफ अदालत में दोषारोप पत्र दायर किया. इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से चार गवाहों के बयान लिए गए. आरोपियों की ओर से एड. निसार खान, एड. अलविना खान की दलीलों को सुनते हुए अदालत ने चारों आरोपियों को छेडखानी के आरोप से बाइज्जत बरी कर दिया. एड. हीना कौसर व एड. शाहिन सौदागर ने सहयोग किया.