नागपुर/ दि.22– ‘लाडली बहन’ योजना की वजह से मतदान का प्रतिशत बढने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता, ऐसा कहते हुए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सरकार को लेकर मतदाताओं में थोडी सी आत्मीयता होने से बढा हुआ मतदान का प्रतिशत प्रो- इनकंबन्सी फेक्टर है, ऐसा दावा किया.
नागपुर से मुंबई रवाना होने के पूर्व फडणवीस ने मीडिया प्रतिनिधियों से बोलते हुए कहा कि जब- जब मतदान का प्रतिशत बढता है. उसका फायदा भाजपा और मित्रदलों को होता है. प्राथमिक दृष्टि से महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढता हुआ दिखाई दे रहा है. सरकार की स्थापना को लेकर उन्होंने कहा कि अभी किसी निर्दलीय व किसी अन्य से संपर्क नहीं हुआ है. परिणाम के पश्चात तीनों ही पार्टिया एक साथ बैठकर निर्णय लेगी. उद्योगपति अदानी के संदर्भ में लोकसभा के विरोधी पक्ष नेता राहुल गांधी द्बारा लगाये गये आरोप को लेकर फडणवीस ने कहा कि वे रोज कुछ न कुछ बोलते रहते है. हम उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते. एक्जिट पोल पर प्रवक्ता बोलते है. नेता नहीं बोलते. ऐसा कहकर देवेन्द्र फडणवीस ने एक्जिट पोल पर बोलना टाला.