अन्य

श्री माहेश्वरी समाज का दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट

हजारों समाज बंधुओें ने लिया अन्नकूट प्रसादी का लाभ

माहेश्वरी समाज व राधाकृष्ण मंदिर का आयोजन
अमरावती- दि.31 स्थानीय धनराजलेन स्थित माहेश्वरी भवन में रविवार, 30 अक्तूबर को माहेश्वरी समाज के दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन माहेश्वरी समाज व राधाकृष्ण मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. सुबह 7 बजे से ही मंदिर परिसर एवं माहेश्वरी भवन को सुशोभित किया गया और आकर्षक रंगोली निकाली गई. भगवान श्रीकृष्ण के श्रृंगार के साथ अभिषेक किया गया. दोपहर 4 बजे भगवान को छप्पनभोग अर्पित किए गये और शाम 5 बजे महाआरती के पश्चात सभी भक्तजनों ने मंदिर में दर्शन लिए. उसके पश्चात सभी समाजबंधुओं को पंगत में बिठाकर भेाजन प्रसादी का वितरण किया गया. 5 से 6 हजार समाज बंधुओं ने अन्नकुट महाप्रसाद का लाभ लिया.
अन्नकूट व दीपावली मिलन समारोह को सफल बनाने रामेश्वर गग्गड, संजय राठी, रामप्रसाद सोनी, राजेन्द्र मोहता, किशोर मोहता, सुरेश चांडक, सुरेश बाहेती, विनोद लढ्ढा, महेन्द्र भुतडा, शंकर लाहोटी, महेन्द्र सोनी, प्रणित सोनी, प्रशांत राठी, संतोष गांधी, एड रामपाल कलंत्री, गोपाल राठी, वसंत कलंत्री, संतोष हेडा, अनिल राठी, रामेश्वर मंंत्री, मंदिर के पुजारी संजय पांडे, महर्षि पाांडे, नंदलाल राठी, ओम नावंदर, रोशन रारानी, महिला मंडल अध्यक्षा रानी करवा, रेणु केला, उर्मिला कलंत्री, आशा लढ्ढा, उषा करवा, संध्या केला, माधवी करवा, सोनल राठी, शोभा बजाज, कृष्णा राठी, पूजा तापडिया, उषा राठी, सरला जाजू, नलिनी बजाज, सुनीता राठी, राधिका बागडी, रोशनी बाहेती, रेखा हेडा, रत्ना बंग, शीला सोमानी, विद्या करवा ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button