हमें ‘लाडली बहन’ दिलाएंगी जीत
डीसीएम एकनाथ शिंदे अंजनगांव में गरजे

** विरोधियों को लिया जमकर आडे हाथों
* अंजनगांव के विकास का किया वादा
* रोड शो में उमडे हजारों कार्यकर्ता
अमरावती/दि.18- अमरावती जिले के अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद परिक्षेत्र में सडक, बिजली, पानी समेत विविध समस्या इन सभी गंभीर समस्याओं को पूरा करने तथा अंजनगांव का कायाकल्प करने के लिए यहां शिंदे सेना की सत्ता आवश्यक है. आगामी 20 दिसंबर को हमारे नगराध्यक्ष समेत सभी उम्मीदवारों को लाडली बहनें और लाडले भाई जीत दिलाने का विश्वास उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने व्यक्त किया. वे आज अपने पार्टी की नगराध्यक्ष प्रत्याशी स्पृहा डकरे समेत सदस्य पद के उम्मीदवार के प्रचारार्थ अंजनगांव सुर्जी पहुंचे थे. इस अवसर पर उन्होंने प्रचार सभा में नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा.
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आज सुबह अमरावती हवाई अड्डे पर आगमन होने के बाद वे हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.30 बजे अंजनगांव सुर्जी पहुंचे. सारडा महाविद्यालय के भव्य प्रांगण में उनका हेलीकॉप्टर से आगमन होते ही उनका पूर्व सांसद आनंदाव अडसूल, पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल, ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, पार्टी की उपनेता प्रीती बंड, जिला प्रमुख श्याम देशमुख ने स्वागत किया. पश्चात तत्काल सुर्जी परिसर के द्बारका चौक से उनका रोड शो शुरू हुआ. यह रैली पानअटाई चौक पर पहुंचने के बाद प्रचार सभा में परिवर्तित हुई. इस अवसर पर कोई भी औपचारिकता न करते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनका एजेंडा कुर्सी नहीं बल्कि विकास और परिवर्तन है. नागरिकों की सभी समस्या हल करना उनका पहले से कार्य रहा है. अंजनगांव सुर्जी में बिजली, सडक, पानी के अलावा रोजगार की गंभीर समस्याएं हैं. इन समस्याओं से नागरिकों को निजात शिंदे सेना करवाएगी. इसीलिए वे अंजनगांव आए हैं. आगामी 20 दिसंबर को होनेवाले नगर परिषद चुनाव में नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार स्पृहा डकरे समेत पार्टी के सभी उम्मीदवारों को लाडली बहन और लाडले भाई जीत दिलाएंगे, ऐसा विश्वास भी एकनाथ शिंदे ने व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अंजनगांव में यदि उनकी पार्टी की सत्ता विराजमान हुई, तो नगर विकास विभाग के माध्यम से यहां की सभी समस्याओं को हल कर विकास की गंगा बहाएंगे. यहां के रोजगार का प्रश्न हल करने के लिए उद्योग मंत्री उदय सामंत के जरिए बडे उद्योग लाए जाएंगे. साथ ही शहानुर बांध से घर-घर में नल कनेक्शन लेकर पानी पहुंचाया जाएगा और पानी का बकाया बिल भी वे पूरी तरह माफ करवाएंगे.
* मैने कमिटमेंट किया, तो खुद की भी नहीं सुनता
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने अंदाज में प्रचार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह जो कमिटमेंट करते हैं, तब खुद की भी नहीं सुनते. जो बोलता हूं, वह करता हूं, वरना बोलता ही नहीं हूं, ऐसा कहते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने ढाई साल के कार्यकाल में लोकाभिमुख कार्य किए. पैसा कमाना मायने नहीं रखता, बल्कि मनुष्य कितने जोडे, यह महत्व का रहता है. इस कारण अंजनगांव के विकास के लिए विरोधियों को अब सबक सीखाने की बात कही. अंजनगांव के विकास के लिए आवश्यक सभी काम सत्ता आने पर पूर्ण करने का वादा एकनाथ शिंदे ने किया.
* बालासाहेब ठाकरे को माननेवाली भूमि अंजनगांव
डीसीएम एकनाथ शिंदे ने अपने संबोधन में कहा कि अंजनगांव सुर्जी यह हिंदू हृदयसम्र्राट बालासाहब ठाकरेे को माननेवाली भूमि है. इस कारण वे अंजनगांव आए हैं. बारी समाज के गुरू रूपलाल महाराज के स्मारक समेत बस डिपो व शहर का पूरा विकास करने के लिए निधी कम न पडने देने का नागरिकों को आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि नगरविकास विभाग के मंत्री हैं. इस कारण वे विकास के लिए निधी कम नहीं पडने देंगे. उन्होंने युवा प्रशिक्षण योजना शुरू करने लोगों के हाथों में काम और युवाओं को रोजगार देने के लिए एमआइडीसी में बडे उद्योग लाने का वादा भी किया.
* रोड शो में उमडा जनसैलाब
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अंजनगांव पहुंचते ही द्बारका चौक से खुली जीप में अपने पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचारार्थ भव्य रोड शो किया. इस रोड शो में हजारों की संख्या में नागरिक शामिल हुए. पूरा अंजनगांव शहर भगवामय हो गया था. सभी तरफ भगवे ध्वज लहरा रहे थे. जगह-जगह रोड शोक के दौरान पुष्पवर्षा भी की गई. मुख्य मार्गों से होती हुई यह रैली पानअटाई पहुंची. रैली में एकनाथ शिंदे के साथ खुली जीप में नगराध्यक्ष की उम्मीदवार स्पृहा डकरे, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल, प्रीती बंड आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. दोपहर 2.30 बजे के दौरान डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे अंजनगांव से रवाना हो गए.





