हमारी संकल्प शक्ति ही भविष्य का आधार

संत डॉ. संतोष देव महाराज का विवेचन

* शिवधारा आश्रम में झूलेलाल चालिहा
अमरावती/दि.18 – सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में चल रहे शिवधारा झूलेलाल चालिहा के तीसरे दिन के कार्यक्रम में बहराना साहब, अखो साहब,आरती पूजन, पाठ पारायण, अखंड ओम नमः शिवाय के जाप के साथ-साथ विशेष सत्संग जारी है. सत्संग में परम पूज्य संत श्री डॉ संतोष देव जी महाराज ने अपनी तेजस्वी वाणी में कहा, कि हम जो भी संकल्प करते हैं वह आज नहीं तो कल पूरा होगा ही, अंतर बस इतना है कि हमारा संकल्प कितना दृढ है, पक्का है या कच्चा है, परिणाम इस पर ही आधारित होगा. संसार हो या परमार्थ हो दोनों क्षेत्रों में जिन-जिन व्यक्तियों ने जो जो ऊंचाई को प्राप्त किया है,यह सब उनके दर्ड संकल्प का ही परिणाम है. वैसे देखा जाए की दुनिया में जितना भी दुष्परिणाम, विनाश आदि हुआ है,यह भी किसी ने किसी के दर्ड संकल्प का ही परिणाम है, आज भी अगर हम लोग देखते हैं कि रूस यूक्रेन की युद्ध में भी किसी न किसी के गलत संकल्प का ही परिणाम दोनों देशों के साथ-साथ विश्व भुगत रहा है. ऐसे ही सुनते हैं कि टाटा ग्रुप खुद की उन्नति के साथ-साथ देश का विकास चाहते हुए आगे बढ़ते हैं, यह भी उनके संकल्प का ही हम लोग दर्शन कर रहे हैं.
उदाहरण देते हुए महाराज श्री ने कहा कि परम पूज्य समर्थ गुरु रामदास जी ने 700 से ज्यादा हनुमान भगवान के मंदिर महाराष्ट्र में स्थापित किये,के जैसे ब्रह्मचर्य और भक्ति को बढ़ावा मिले, लेकिन साथ-साथ में कुश्ती केंद्र की स्थापना भी की थी, के जैसे आक्रांताओं के जुल्मों से लड़ने के लिए हमारा शरीर और मन भी मजबूत बने, तो यह भी सब उनके संकल्प का ही परिणाम था.
हमारे गुरुदेव भगवान 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज का संकल्प रहता था, कि रोज कोई ना कोई विशेष सेवा कर देश मानवता धर्म की सेवा की जाए, जिसका ही परिणाम है कि आज 11 साल से ज्यादा समय हो चुका है रोज शाम को पंजाब राव मेडिकल कॉलेज में कई सैकड़ो मरीज के साथ वाले लोगों के लिए निशुल्क शिवधारा राम रोटी भोजन वितरित होता है, यह भी एक संकल्प का ही परिणाम है. इसलिए जितना संभव हो अच्छे संकल्प करके, योजनाएं बनाकर, सलाह परामर्श करके, दूसरे अच्छे लोगों को साथ में लेकर आगे बढ़ना चाहिए और बुरे विचारों को अंदर स्थान ही नहीं देना चाहिए,कि वह संकल्प का रूप ले या आगे चलकर कोई दुष्परिणाम सामने आए.

20 को स्वास्थ्य जांच शिविर
20 जुलाई को सुबह 10:00 बजे निशुल्क मधुमेह ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया है,जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन आदि चेक किया जाएगा, उसके उपरांत नगर के प्रसिद्ध डॉ. विजय बख्तार मरीजों की जांच करके उपचार बताएंगे. शिवधारा मिशन फाउंडेशन द्वारा निवेदन किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर लाभ उठाए.

Back to top button