सभी पुलिस टीम तथा तन्विक क्षीमाली को हमारा सलाम
तन्विक क्षीमाली का अभिनंदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ -नयन लुनिया इस बच्चे का अपहरण होने के बाद उसे उसके पालक के स्वाधीन करने की जो उठापटक अमरावती पुलिस आयुक्त ने की है तथा अथक परिश्रम कर उस बालक को सुखपूर्वक उनके घर लाया. इन सभी पुलिस टीम को हमारा सलाम.
परंतु इस सभी मामले में सर्व सामान्य जागृत व्यक्ति के रूप में तथा सद्भावना तथा नि:स्वार्थ मन से क्षण का विचार न कर पुलिस को सहयोग देकर आज इस बच्चे को उसके घर पहुंचाया वह व्यक्ति है तन्विक क्षीमाली ऐसी कर्तव्यदक्ष नागरिक को हमारा सलाम. आज इस व्यक्ति ने सभी को समाज के प्रति अपनेपन का जो उदाहरण दिया है. उसका क्षत्रिय मराठा समाज की ओर से अभिनंदन.





