मनपा चुनाव हेतु 958 में से 944 नामांकन वैध, 14 रद्द
सभी 22 प्रभागों में नामांकनों की पडताल हुई पूरी

* अब सभी की निगाहें कल होनेवाली नामांकन वापसी पर टिकी
अमरावती/दि 1- अमरावती महानगरपालिका के आगामी चुनावों के मद्देनज़र दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की पडताल यानि छाननी प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 को पूर्ण कर ली गई. महानगरपालिका अंतर्गत 22 प्रभागों में दाखिल कुल नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनावी तस्वीर काफी हद तक स्पष्ट हो गई है.
प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, छाननी के दौरान कुल 958 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें से 944 नामांकन पत्र वैध घोषित किए गए हैं, जबकि 14 नामांकन पत्र तकनीकी व दस्तावेज़ी त्रुटियों के चलते अवैध ठहराए गए हैं. छाननी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिकांश प्रभागों में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने से कड़ी और रोचक चुनावी प्रतिस्पर्धा के संकेत मिल रहे हैं. कई प्रभागों में प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों की भी उल्लेखनीय संख्या सामने आई है.
चुनाव विभाग के अधिकारियों के अनुसार, नामांकन पत्रों की छाननी पारदर्शी तरीके से की गई है और सभी उम्मीदवारों को निर्धारित नियमों के अनुसार अवसर प्रदान किया गया. अब चुनाव प्रक्रिया के अगले चरण में कल 2 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी, जिसके बाद परसों 3 जनवरी को प्रत्येक प्रभाग में अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. साथ ही साथ चुनावी मैदान में डटे रहनेवाले प्रत्याशियों को चुनावी चिन्हों का वितरण भी किया जाएगा. जिसके चलते महानगरपालिका चुनाव को लेकर शहर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और विभिन्न दलों द्वारा जनसंपर्क, बैठकों तथा रणनीतिक गतिविधियों में तेजी लाई जा रही है.





