दो दिनों में डेढ लाख से अधिक दर्शनार्थी

इस बार टूटेगा कीर्तिमान

* तडके 4.30 बजे से पैदल श्रद्धालुओं का तांता
* अभिषेक के लिए भी लगी थी कतारें
अमरावती/दि.23 – विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबामाई और एकवीरा देवी के दर्शन हेतु नवरात्री के प्रथम दो दिनों में ही डेढ लाख से अधिक भाविक दर्शन कर चुके हैं. यह आंकडा सतत बढनेवाला हैं. आज मंगलवार होने से भाविकों की तडके 4.30 बजे से रेलमपेल रही. महिला श्रद्धालुओं ने अपनी मनमुराद लेकर बडी आस्था से देवी की गोद (ओटी) भरी. वहां के दुकानदारों की माने तो 10 हजार से अधिक आंकडा गोदभराई का रहा होगा. उल्लेखनीय है कि, दोनों संस्थान के पदाधिकारी भी यह सोचकर चल रहे हैं कि, इस बार दर्शनार्थियों की संख्या का नया कीर्तिमान रचा जाना है.
* ओटी में होती है सुहाग की सामग्री
उल्लेखनीय है कि, शारदीय नवरात्री दौरान अंबामाई की गोदभराई के लिए महिला भाविक उत्सुक और श्रद्धावान होती है. उन्हें कतार में लगने से कतई गुरेज नहीं होता. उमस भरी दोपहरी में भी वे भक्तिभाव से लबरेज होकर सुहाग की समस्त सामग्री, चूडियां, ब्लाऊस पीस, कुमकुम, हलदी आदि श्रद्धापूर्वक अंबामाई की गोद में समर्पित करती है. हजारों की संख्या में ओटी भरनेवाली महिलाएं दो दिनों में दोनों देवालयों में उमडी.
* प्रबंधन पूरे, तुरंत दर्शन
अंबामाई संस्थान के सुरेंद्र बुरंगे ने अमरावती मंडल को बताया कि, इस बार 10 दिवसीय नवरात्री रहने से भाविकों की भारी संख्या का अनुमान संस्थान ने कर लिया था. उसी द़ृष्टि से प्रबंध करने का प्रयत्न किया गया. सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद रखने के साथ तत्परता से महिला और पुरुष भाविकों के देवी दर्शन सुलभ किए गए हैं. उन्होंने बताया कि, आनेवाले दिनों में बेशक भाविकों की संख्या बढ सकती है. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था संस्थान ने कर रखी है. सीमित श्रद्धालुओं के लिए सशुल्क भोज प्रसादी भी है. उधर एकवीरा संस्थान के सचिव चंद्रशेखर कुलकर्णी ने बताया कि, भारी भीड उमडने का अंदाज पहले दिन से था. इस बार नवरात्री में दो मंगलवार आने से भी उत्साह अधिक दिखाई पड रहा है. उन्होंने पहले दिन 4 हजार और आज लगभग 4400 लोगों के भोजन प्रसादी ग्रहण करने की जानकारी भी दी.

Back to top button