चोरीछीपे रेत तस्करी करनेवाले ओवरलोड हायवा वाहन जब्त

पायलटिंग कर रहे कार में सवार पांच आरोपी गिरफ्तार

* 42.70 लाख रुपए का माल जब्त, ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि.30- ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने वरूड थाना क्षेत्र के गणेशपुर ग्राम में हायवा ट्रक को रेत की अवैध रूप से हो रही तस्करी के समय जब्त कर लिया. साथ ही इस ट्रक के सामने कार से पायलटिंग कर रहे पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया. यह पांचों सदस्य नागपुर जिले के नरखेड तहसील के रहनेवाले हैं. उनके नाम ईरशाद ईशाक शेख (30), मुकिद माजीद सिद्दीकी (30), अश्पाक मुश्तफा अंसारी (48), एहेफाज आहत सिद्दीकी (25) और चालक दुर्गेश श्यामसुंदर सूर्यवंशी (25) हैं. पुलिस ने ट्रक और कार समेत कुल 42 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया हैं.
जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने ग्रामीण क्षेत्र में बढती रेती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अपराध शाख के अधिकारी व कर्मचारियों को मार्गदर्शन कर कार्रवाई करने की सूचना दी थी. इस निमित्त एलसीबी निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सागर हटवार, हवलदार बलवंत दाभणे, भूषण पेटे, पंकज फाटे और चालक संजय प्रधान का दल 30 जनवरी को वरूड थाना क्षेत्र में अवैध व्यवसायियों पर कार्रवाई करने के लिए पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि गणेशपुर ग्राम से बिना लाईसेंस से अवैध रूप से हायवा ट्रक में रेती जानेवाली हैं. इस आधार पर एलसीबी के दल ने गणेशपुर ग्राम के पास जाल बिछाकर संबंधित ट्रक को रोककर कब्जे में ले लिया. साथ ही इस ट्रक के सामने एक स्विफ्ट डिझायर कंपनी का वाहन पायलटिंग करता दिखाई देने पर एलसीपी के दल ने 5 व्यक्तियों को कब्जे में ले लिया. प्राथमिक जांच में संबंधित आरोपी अवैध रूप से बिना रॉयल्टी ओवर लोड चोरी की रेती का यातायात कर शासन के राजस्व का नुकसान करते दिखाई दिए. एलसीबी के दल ने 40 लाख रुपए मूल्य का टाटा कंपनी का सिग्ना हायवा डंपर, 70 हजार रुपए मूल्य की 10 ब्रास रेती, डेढ लाख रुपए की कार, 50 हजार रुपए मूल्य के पांच मोबाईल समेत कुल 42 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है.

Back to top button