ओवैसी से ‘मंडल’ का सवाल
आप मोदी को ‘मोडी’ क्यों बोलते हो?

* देशभर में 20 लाख लोगों ने देखा इस मुद्दे को
अमरावती/दि.5 – एमआईएम पार्टी के मुखिया व हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हमेशा ही ‘मोडी’ शब्द का उच्चारण व प्रयोग किया जाता है. परंतु इसे लेकर विगत डेढ दशकों के दौरान सांसद ओवैसी से कभी भी किसी ने कोई सवाल नहीं पूछा था. लेकिन कल जब सांसद ओवैसी मनपा चुनाव में अपने प्रत्याशियों का प्रचार करने अमरावती पहुंचे, तो यहां बुलाई गई पत्रवार्ता के दौरान दैनिक ‘अमरावती मंडल’ व ‘मंडल न्यूज’ के संपादक अनिल अग्रवाल ने उनसे इसकी वजह जाननी चाही. जिसके जवाब में सांसद ओवैसी का कहना रहा कि, उनका तलफ्फूज यानि शब्दों को उच्चारण करने का तरीका ही कुछ ऐसा है. जिसके चलते वे मोदी को ‘मोडी’ कहते है.
खास बात यह रही कि, ‘मंडल न्यूज’ के इंस्टा आईडी, एफबी पेज व यू-ट्युब चैनल पर अब तक इस सवाल-जवाब के वीडियो को 20 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा गया. साथ ही ‘मंडल न्यूज’ के विविध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित इस वीडियो की लींक को भी लोगबाग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर व पोस्ट कर रहे है. जिसके चलते उक्त वीडियो क्लीप इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.





