पी.आर. पोटे पाटील इंटरनॅशनल स्कूल में गुरूपूर्णिमा उत्सव

मां सरस्वती व गजानन महाराज का किया पूजन

अमरावती/दि.10– स्थानीय पी.आर. पोटे पाटील इंटरनॅशनल स्कूल में गुरूपूर्णिमा उत्सव मनाया गया सर्व प्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती व संत गजानन महाराज कि प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सचिन दुर्गे उपप्राचार्या सोनल निस्ताने तथा शाला के सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या मे उपस्थित थे.
कार्यक्रम विद्यार्थियों में नाटक, नृत्य, गीतो की प्रस्तुती दी वहीं प्राचार्य सचिन दुर्गे ने गुरूपूर्णिमा का महत्व विषद कर रामायण की शबरी कथा का वर्णन कर सभी विद्यार्थियों को गुरूपूर्णिमा की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम को सफल बनाने सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों ने अथक प्रयास किए राष्ट्रगीत से कार्यक्रम का समापन किया गया.

Back to top button