राठी मूकबधिर विद्यालय में पालक सभा

अमरावती/दि.28-साई नगर अमरावती में स्थित श्री बुलिदान राठी मूकबधिर विद्यालय में पालक सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम उपस्थित छात्र-छात्राओं, पालक एवम संस्था के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों का गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया गया. मंच पर उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंधडा, सचिव बंकटलाल राठी, सहसचिव डॉ. राजेश बूब, संचालक अशोक असोरिया, प्राचार्य अरविंद राउत, पालक प्रतिनिधि उके उपस्थित थे.

Back to top button