‘आनंदाचा सेल’ मेंं सुजुकी एक्सेस की विजेता बनीं पल्लवी खांडेकर

‘नंदा’ ने निकला भव्य लकी ड्रॉ

*51 ग्राहको ने जीते पुरस्कार
* 4 हजार से अधिक कूपन का समावेश
अमरावती /दि. 2 – वस्त्रों का महाखजाना लेकर आने वाले ‘नंदा’ द्वारा हमेशा ही ग्राहकों की पूरा ध्यान रखते हुए कस्टमाईज साडियों की लेटेस्ट डिझाइन का कलेक्शन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाता है. ग्राहक केवल प्रतिष्ठान में आने वाले खरीदार नहीं, बल्कि परिवार के एक सदस्य है. इस भावना के साथ उनसे रिश्ता बनाए रखने का प्रयास किया जाता है. इस भावना के साथ उनसे रिश्ता बनाए रखने का प्रयास किया जाता है. भाराणी परिवार द्वारा संचालित ‘नंदा’ में पहली बार ग्राहकों के लिए ‘आनंदाचा सेल’ के तहत लकी ड्रॉ स्कीम का आयोजन किया गया करीब 40 दिनों तक चले इस आयेाजन में 4 हजार से अधिक ग्राहकोें द्वारा खरीदारी कर संग्रहित किए गए. कूपन से लकी ड्रा निकाला गया. जिसमें शहर की की पल्लवी खांडेकर को सुझुकी एक्सेस 125 सीसी का पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ है.
स्थानीय ड्रीम्जलैंड स्थित नंदा शोरूम में लगातार तीन सालों से ‘आनंदाचा सेल’ का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी ‘आनंदाचा सेल’ का आयोजन किया गया. 11 जुलाई से 15 अगस्त तक आयोजित इस सेल में इस बार ग्राहकोे को केवल खरीदारी का लुप्त उठाने का मौका नहीं मिला, बल्कि उन्हें खरीदारी के साथ उपहार जीतने का भी मौका ‘आनंदाचा सेल’ ने दिया, नंदा द्वारा आयोजित इस 40 दिवसीय सेल को पहले ही दिन से अच्छा प्रतिसाद मिलता रहा, जिसके कारण पहले ही वर्ष में आयोजित इस सेल में ग्राहकों की हर दिन भीड देखने को मिली. इस साल के ‘आनंदाचा सेल’ में ग्राहकों को मात्र 5100रूपए की खरीदारी करेन पर 51 आकर्षक उपहारों की भेंट देने की योजना चलाई गई थी. जिसमें दोपहिया, आईफोन, लैपटॉप, एयर कंडीशनर, एलईडी टीवी, रेफ्रिजनरेटर, वाशिंग मशीन, टेैब, स्मार्ट फोन, माइक्रोवेव, मिक्सर ग्रांइडर, कोम्बोे, इंडक्शन, एयर फ्रायर जैसे पुरस्कारों का समावेश रहा.
शंनिवार को आयोजित लकी ड्रा में उपस्थित ग्राहकों के हाथोें ही ग्राहकोें के नाम के कूपन निकाले गए, जो सभी के लिए यादगार पर्व रहा. अपनों में से ही अपनों के लिए कुछ करें, तो उसका आनंद कुछ और ही होता है. इसमें सर्वाधिक पारदर्शिता होती है. इस कारण ‘नंदा’ के संचालकों ने ग्राहको के हाथों 51 कूपन निकाले. विशेष यह कि, इस इंस्टाग्राम अकांउट पर लाइव दिखाया गया.
उल्लेखनीय है कि, सन 1952 में भाराणी परिवार के दो सदस्य गोपीचंद भाराणी व नंदलाल भाराणी ने ‘नंदा साडीज’ की शुरूआत कर महाराष्ट्रीयन पहनावा, जरी काठ, प्योर सिल्क, धर्मावरम और नववारी को नए अंदाज में लोगेां तक पहुंचाया था भारत- पाक विभाजन के बाद आजीविका को खोजतेे हुए अमरावती पहुंचे भाराणी परिवार ने साइकिल पर सवार होकर ‘नंदा साडी सेंटर’ की शुरूआत केी थी, धीरे-धीरे इस सेंटर का विस्तार होते हुए आज मनेाज व नरेंद्र भाराणी इस व्यवसाय को आगे बढाने क प्रयास कर रहे है.
शहर में बाहर 10 से 15 किमी दूर स्थित बोरगांव धर्माले में 45 स्वें फीट में बने सिटीलैंड व करीब 85 एकड में साकार ड्रीम्जलैंड में भाराणी परिवार की भागीदारी रही है. शहर ही नहीं, बल्कि बाहरगांव से आने वाले ग्राहकों कोें यहां एक ही छत के नीचे होलसेल कपडों की खरीदारी का मौका मिल रहा है. भाराणी परिवार के पारंपारिक व्यवसाय को विस्तार देते हुए वर्तमान में ‘नंंदा शोरूम’ से महाराष्ट्र ही नहीं मध्यप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के सीमावर्ती इलाके के लोक जोडे गए है. ‘नंदा’ अपने आप में भारत का एक बेहतरीन ब्रान्ड बनता जा रहा है.
यह है पुरस्कार प्राप्त विजेता बता दे कि शनिवार कों ‘नंदा’ द्वारा आयोजित ‘आनंदाचा सेल’ में लकी 7 की संकल्पना के साध न पहले 7 विजेताओं का विशेष पुरस्कार वितरित किए गए. जिसमें पहला पुरस्कार सुझुकी एक्सेस 125 सीसी की विजेता पल्लवी खांडेकर रही. आई फोन 15- जय पाोपटानी, एचपी का लैपटॉप अकोला के रोहन सेठ, एसी शिरखेड के अतुल तट्टे, एलईडी सैमसंग 43 इंच अकोला के मनोज कचलानी, फ्रिंज हिवरा आश्रम की वंदना सारी, वॉशिंग मशीन साधना गणेशपुरे ने जिता, इसके अलावा सैैमसंग टेैब बडनेरा की श्वेता चौहान, स्मार्ट फोन सैमसंग ए-16 चांदूर रेलवे की सरिता देशमुख, फ्रिज 183 लीटर मयुरी देशमुख, एलईडी टीवी 32 इंच अकोला की कल्याणी पदमने, मायक्रोवेव अवन संग्रामपुर की प्रिती जिवे, कुक टॉप क्रॉम्पशन नागपुर की जयश्री येवले, आर्वी की निरमल पुरोहित , अंजनगांव सुर्जी के अभिषेक देशमुख, वर्धा के देवेश देशमुख, पुलागावं के अविनाश मेश्राम, इंडक्षन नरेंद्र खंडेलवाल, शीतल देशमुख राखी गोस्वामी, काटोल के सतीश महाजन, अर्चना इंगले, मिक्सर, ग्राईंडर अनुराधा बोनाखिले, वर्षा राउत, बडनेरा की संगीता पाटिल, मनीषा टोम्पे, करजगांव की वंदना भुसरे, ट्रॉली बेैंग-जुसर-डिनर सेट का कॉम्बो के अकोला की अशीनी देशमुख, मोर्शी के आशीष इचें, नागपुर की तृप्ती महाजन, ऋत्वीक देशमुख, रिशी कापसे, प्रांजल मावंदे काटोल के सतीश महाजन, वर्धा के प्रमोद खेरडे, अनुराधा बोनखुले, नागपुर के भास्कर जनबंधु, चांदूर बाजार के अक्षय विल्हेकर, श्रेयस, नागपुर के गुरूप्रसाद एसोंसिएशन, माधुरी बुरांदे , मुर्तीजापुर के सुभाष शेंगांवकर, मीना शाह, शुभम रिठे, प्रिया धुमाले, सुशील वाटाणे, जालना के अनंत मोहिते, ज्योत्स्न्ना जुबले, एयर फ्रायर बडनेरा की श्वेता चौहान,अदिलाबाद के राजू थांदावा सुरेखा मैडम का समावेश रहा. जिनमें सं कुछ विजेताओं को उनके पुरस्कार प्रदान किए गए है. इस कार्यक्रम में ‘नंदा ’ के संचालक मनेाज भाराणी नरेंद्र भाराणी, निशा भाराणी, नयन भाराणी ,ऋषभ भाराणी, रिचा भाराणी, सहपरिवार उपस्थित थे. युवा पिढी द्वारा ग्राहकों को ‘नंदा ’ के परिवार से जोडने के साथ ही यह रिश्ता और भी गहरा बनाने के उद्देश्य से यह ‘आनंदाचा सेल’ के माध्यम से लकी ड्रा की संकल्पना को साकार किया गया.

Back to top button