फायर अलार्म बजने से हमसफर एक्सप्रेस में हडकंप
यात्री द्वारा धुम्रपान करने की वजह से बजा था अलार्म

* आरपीएफ ने धुम्रपान करनेवाले युवक को पकडा
* 15 मिनट तक बडनेरा स्टेशन पर खडी रही ट्रेन
अमरावती /दि.15 – पुणे से अजनी की ओर जा रही हमसफर एक्सप्रेस के प्रसाधन गृह में एक युवक द्वारा धुम्रपान किए जाने के चलते रेल की सभी बोगीयों में लगा फायर अलार्म बज उठा. जिसके चलते सभी यात्रियों सहित रेलवे पुलिस में हडकंप मच गया. परंतु आखिर में रेलवे पुलिस ने यह हरकत करनेवाले उस युवक को अपनी हिरासत में लिया. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. लेकिन इस सारी हडबडी के बीच पुणे-अजनी हमसफर एक्सप्रेस करीब 15 मिनट तक बडनेरा स्टेशन पर रुकी हुई थी, ऐसी जानकारी इस ट्रेन के जरिए यात्रा करनेवाले एक यात्री ने दी.
मिली जानकारी के मुताबिक पुणे से अजनी की ओर जानेवाली हमसफर एक्सप्रेस कल रविवार की सुबह 10 बजे के आसपास जैसे ही बडनेरा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तो बोगी क्रमांक 15 के प्रसाधन गृह में एक युवक ने धुम्रपान करना शुरु किया. जिसके चलते सिगरेट के उठते धुएं की वजह से उस बोगी सहित सभी बोगीयों मे लगे फायर अलार्म बजने शुरु हो गए. ज्ञात रहे कि, रेलगाडी में आग लगने या कोई आकस्मिक प्रसंग घटित होने पर ही यह अलार्म बजता है. जिसके चलते इस अलार्म की आवाज को सुनकर यात्रियों में भय का वातावरण निर्माण हो गया. साथ ही इस ट्रेन में फायर अलार्म शुरु हो जाने के चलते रेलवे पुलिस सहित रेलवे के कर्मचारियों ने तुरंत ही बडनेरा जंक्शन से पहले पटरियों पर खडी हमसफर एक्सप्रेस की ओर दौड लगाई और अलार्म बजने की शुरुआत बोगी क्रमांक 15 से होने की बात ध्यान में आते ही वहां पहुंचकर कुछ यात्रियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने उस बोगी के प्रसाधन गृह में धुम्रपान कर रहे युवक को हिरासत में लिया. वहीं इस समय सिगरेट से उठते धुएं की वजह से फायर अलार्म बजने की बात स्पष्ट होते ही यात्रियों सहित रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली. वहीं इसके बाद रेलवे पुलिस ने उस युवक को पकडकर बडनेरा स्टेशन पर लाया और उससे पूछताछ करते हुए जांच-पडताल शुरु की. परंतु इस सारे हडकंप के बीच हमसफर एक्सप्रेस करीब 15 से 20 मिनट तक बडनेरा रेलवे स्टेशन के पास ही खडी थी.
खास बात यह रही कि, बडनेरा रेलवे स्टेशन से पहले ही फायर अलार्म बजने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद रेलवे पुलिस व स्टेशन के अधिकारी बिना समय गंवाए स्टेशन से पहले रुकी हुई ट्रेन के पास पहुंचे और उन्होंने तुरंत आवश्यक कार्रवाई करते हुए धुम्रपान करनेवाले युवक को अपने कब्जे में लिया. साथ ही फायर अलार्म को बंद कर उसे दुबारा रिसेट भी किया. रेलवे पुलिस एवं बडनेरा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दिखाई गई इस तत्परता की यात्रियों द्वारा प्रशंसा की गई.





