सनातन परंपरा अनुसार मनाया गया पप्पू मिश्रा का 65 वां जन्मदिन

रामप्यारी मंदिर में राम दरबार की आरती, समाजजनों ने किया सम्मान

अमरावती/दि.29 – धर्मजागरण समिति के सक्रिय कार्यकर्ता महेंद्र उर्फ पप्पू मिश्रा का 65 वां जन्मदिन आज 29 दिसंबर को सनातन परंपरा के अनुसार बडी ही श्रद्धा और सादगी के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जवाहर गेट स्थित रामप्यारी मंदिर में राम दरबार की विधिवत आरती कर भगवान श्रीराम से दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई. आरती के पश्चात सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी व कर्मचारी मंडल, न्यू हाईस्कूल मेन फ्रेंडस् ग्रुप, ब्राह्मण समाज के विभिन्न उपवर्गों तथा मित्रमंडली के सदस्यों द्वारा पप्पू मिश्रा का शाल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. उपस्थितजनों को मिठाई वितरित की गई, वहीं बाद में सभी ने नानकराम दहिवडे वाले के यहां सामूहिक नाश्ता किया.
इस कार्यक्रम में न्यू हाईस्कूल मेन ग्रुप के अरविंद गंगेले, विजय हरवाणी, रमाकांत पीडियार, मोहन बनसोड, मनोज देशमुख, समीर देशपांडे, राजेंद्र गुल्हाने, संजय सव्वालाखे, प्रदीप पोफले, विनय तिवारी, विवेक गोमेकर, प्रमोद पाटील, संजय बिजागरे, राजीवप्पा सपाटे, सेवानिवृत्त राजस्व मित्र मंडल के विजय महाजन, महेंद्र गायकवाड, संजय हस्तक, जनार्दन माहोरे, दिनेश बडीये, पांडुरंग ढोक, केशवराव मलसने, गणेश गायकी, साहेबराव तिडके, प्रमोद सिंगलवार, नंदकिशोर काले, उपजिल्हाधिकारी राम लंके, संदीप महाजन, विनोद शिरभाते, शिवानंद मिश्रा सहित अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ के डॉ. शशांक दुबे, पप्पू छंगाणी, चंद्रप्रकाश दुबे, दीपक मानका, अश्विन बाजपेयी, सतीश जोशी, दीपेंद्र मिश्रा, हेमंत पटेरिया, सुमधुर गोखले, गणेश जोशी, गौतम सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, शरद जोशी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुमार, मंदार, अर्जुन खडके, वेद विटालकर, दत्ताजी रत्नपारखी, कमलेश गुप्ता, अविनाश देशपांडे, शाम नीळकरी, जयंत वेलूरवार, नितीन कोलेश्वर, ओम गुप्ता, नरेंद्र मेटे, विनोद वर्मा, विजय जयसवाल सहित परिवारजन सौ. सरिता, कु. मीना, सौ. कामना, कु. समीक्षा एवं कु. शिवानी मिश्रा उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सनातन बंधुओं से आग्रह किया गया कि जन्मदिन जैसे आयोजनों को होटल या केक काटने तक सीमित न रखते हुए, सनातन परंपरा के अनुरूप भगवान के मंदिर में आरती एवं धार्मिक वातावरण में मनाया जाना चाहिए.

 

Back to top button