अमरावती में हनुमान गढ़ी परिसर में पैरामोटरिंग का शुभारंभ

5 जनवरी से नियमित उड़ानें, पर्यटकों को मिलेगा रोमांच का अनुभव

अमरावती/दि.27 – अमरावती शहर के पर्यटन विकास को नई दिशा देने वाले साहसिक खेल पैरामोटरिंग की शुरुआत हनुमान गढ़ी परिसर में ट्रायल बेस पर कर दी गई है. इस रोमांचक उपक्रम को पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों से भी उत्साहपूर्ण प्रतिसाद मिल रहा है. आगामी 5 जनवरी से पैरामोटरिंग नियमित रूप से शुरू की जाएगी. इस पहल के माध्यम से शहरवासियों को आकाश से पूरे शहर का विहंगम दृश्य देखने का अनूठा अवसर मिलेगा, जिससे शहर पर्यटन मानचित्र पर एक विशेष पहचान बनाएगा. यह उपक्रम विधायक रवि राणा के मार्गदर्शन में साकार हुआ है.
उन्होंने कहा कि अमरावती में पर्यटन और साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं. युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. ट्रायल के दौरान अनुभवी प्रशिक्षकों की निगरानी में सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया. पैरामोटरिंग के लिए आधुनिक तकनीकी सुविधाएं, सुरक्षा उपकरण और प्रशिक्षित पायलट उपलब्ध कराए जाएंगे. हनुमान गढ़ी परिसर में इस साहसिक खेल की शुरुआत से स्थानीय व्यवसाय, होटल उद्योग तथा पर्यटन से जुड़ी सेवाओं को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. अब शहर के नागरिक और पर्यटक पैरामोटरिंग के रोमांचक और यादगार अनुभव का आनंद ले सकेंगे.

Back to top button