परतवाडा की छात्रा का अकोला में विनयभंग
चलते ऑटो में छेडछाड, आरोपी गिरफ्तार

अकोला/दि.5 – अकोला शहर में पढाई-लिखाई के लिए रहनेवाली एक नाबालिग छात्रा के साथ एक ऑटो चालक ने चलते ऑटो में विनयभंग करने के साथ ही जोरजबरदस्ती करने का प्रयास किया. इस समय बडी हिम्मत दिखाते हुए उक्त छात्रा ने खुद को छुडाया और पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने जाफर खान सुभेदार खान नामक ऑटो चालक को तुरंत ही खोज निकाला और उसे गिरफ्तार किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक परतवाडा से वास्ता रखनेवाली 16 वर्षीय छात्रा नीट की परीक्षा की तैयारी करने हेतु अकोला शहर में किराए का कमरा लेकर रहा करती थी. शुक्रवार की शाम वह बस स्टैंड से अपने कमरे पर जाने हेतु एक ऑटो रिक्शा में सवार हुई, लेकिन ऑटो चालक ने किसी और ही रास्ते से ऑटो ले जाना शुरु किया. जिसे लेकर संदेह होने पर उक्त छात्रा ने समयसुचकता दिखाते हुए अपने दोस्त से मोबाइल पर संपर्क साधा और उसे पूरा मामला बताया. यह बात ध्यान में आते ही ऑटो चालक ने उक्त छात्रा का हाथ पकडकर उसे अपनी और खींचा. इस समय छात्रा द्वारा प्रतिकार किए जाते ही ऑटो चालक ने उसके बाएं हाथ पर काट खाया. लेकिन इसके बावजूद उक्त छात्रा ने हिम्मत और ताकत दिखाकर खुद को छुडाया और वह सीधे सिवील लाईन पुलिस थाने पहुंची. जहां पर उसने पूरा वाकया बताने के साथ ही ऑटो क्रमांक भी बताया. जिसके बाद पुलिस ने एमएच-30/ई-9497 क्रमांक के ऑटो की खोजबीन करते हुए ऑटो चालक जाफर खान सुभेदार खान को गिरफ्तार किया. वहीं यह मामला सामने आते ही प्रहार व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस थाने पहुंचकर उक्त ऑटो चालक के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले 31 मार्च 2023 को अकोला बसस्थानक पर पता पुछनेवाली अंध महिला पर उसके नेत्रहिन पति के सामने ही एक ऑटो चालक द्वारा लैंगिक अत्याचार किए जाने की घटना घटित हुई थी और उस मामले में गुलाम रसूल शेख मतीन नामक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया था.





