अचलपुर में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

अचलपुर /दि.20– शहर में सोमवार को गैंगवार जैसी घटना में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया. इस प्रकरण में नाबालिग सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ अचलपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
सोमवार की शाम 5.30 बजे के दौरान मालवेशपुरा निवासी रोशन कैलास चरपटे (19) नामक युवक अपने घर के सामने खडा था. तब पांच दुपहियां पर 15 लोग घर के सामने पहुंचे. उनके हाथ में चाकू और लाठी थी. जीतू मुकेश हाटे (22) नामक युवक ने रोशन के पेट में चाकू घोंपा और गले पर वार किया. सभी ने उसे पकडकर मारपीट की और परिसर में भारी पथराव किया. साथ ही गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी. गंभीर रुप से घायल रोशन की शिकायत पर अचलपुर पुलिस ने जीतू हाटे, उसके भाई करण हाटे (30), कार्तिक मोहन समुंद (18), सुजल नरेश हाटे (18), कुंदन कमल गुरवे (18), हर्षल सुनील तट्टे (19) सहित 10 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.