विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में पालक सभा

धामणगांव रेलवे/दि.17– स्थानीय धामणगांव रेलवे एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में पालक सभा का आयोजन किया गया था. पालक सभा की अध्यक्षता धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष रमेशचंद्र चांडक ने की. इस समय शाला संचालक राजेंद्र जोशी, प्राचार्य रवि देशमुख, उपप्राचार्या साईं निरजा उपस्थित थे.
पालक सभा का प्रास्ताविक करते हुए प्राचार्य रवि देशमुख ने विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास का ब्यौरा प्रस्तुत किया व नई स्थापित कॉग्नो लैब के माध्यम से तकनीकी दृष्टि से विद्यार्थियों को सक्षम बनाने की दशसूत्री पालकों के सामने रखी. पालक सभा में पालकों ने भी विद्यार्थियों के विकास को लेकर प्रश्न रखे. इस पर शाला संचालक राजेंद्र जोशी ने कहा कि, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शाला सक्षम है और विद्यार्थियों के विकास के लिए शाला सभी आवश्यक प्रयास करेगी. शाला की इस भूमिका पर पालकों ने शाला का अभिनंदन किया. पालक सभा का संचालन चारुलता दारोकर ने किया व आभार सागर ठाकरे ने माना.





