चाइनीज मांजा इस्तेमाल करने वाले युवको के माता-पिता पर भी होगा अपराध दर्ज
हर थाना क्षेत्र में शुरू होगी पुलिस की कडी गश्त

* गृह विभाग के आदेश जांरी, शहर पुलिस जुटी कार्रवाई में
अमरावती /दि.20 – चाइनीज मांजा पर प्रभावी रोक लगाने के लिए गृह विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं. नए निर्देशो के तहत अब चाइनीज मांजा का इस्तेमाल करने वाले बालीग-नाबालीगो के माता-पिता पर भी संबंधित धारोओं के तहत अपराध दर्ज किया जाएंगा. आदेश मिलते ही शहर पुलिस आयुक्तालय हरकत में आ गया है और हर थाना क्षेत्र में कडी गश्त शुरू करने की तैयारी की जा रही हैं.
शहर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत बडनेरा, राजापेठ, कोतवाली, फ्रेजरपुरा, गाडगेनगर, नागपुरी गेट, खोलापुरी गेट, भातकुली, वलगांव और नांदगांव पेठ इन 10 पुलिस थानों में विशेष अभियान चलाया जाएंगा. प्रत्येक थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ डायल 112 वाहनों को भी गश्त के लिए तैनात किया. हर साल चाइनीज मांजा को जड से खत्म करने के आदेश जारी होते हैं. लेकिन इसके बावजूद शहर में छिपे तौर पर बडे पैमाने पर बिक्री की शिकायते सामने आती रही हैं. अब इस बार अभियान को सिर्फ औपचारिक कार्रवाई तक सीमित न रखते हुए लगातार निगरानी ओैर सख्ती के गृह विभाग के नए निर्देशों के अनुसार, यदि नाबालिग चाइनीज मांजा का उपायोग करते हुए पाया जाते हैं तों उनके अभिभावको की जिम्मेदारी तय की जाएंगी ओैर आवश्यक होने पर अपराध दर्ज किया जाएंगा. इसका उद्देश्य रोकथाम को मजबूत करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाना हैं .
*स्ट्रॉन्ग पुलिसिंग के चलते अभियान के ठोस परिणाम आने की उम्मीद
हाला ही में पदभार ग्रहण करने वाले शहर पुलिस आयुक्त राकेश ओला द्वारा शुरू की गई. स्टॉन्ग पुलिसिंग के चलते इस बार अभियान के ठोस परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही हैं. अभियान के दौरान बिक्री, भंडारण, उपयोग इन तीनों स्तरोें पर सख्ती बरती जाएंगी. पुलिस ने नागरिकोे से अपील कि हैे की वे चाइनीज मांजा की बिक्री या उपयोग की खबर तुरंत नजदीकी थानेें या डायल 112 पर दे. ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.





