माता-पिता का सम्मान ही गुरु को उपहार

अनंत गुढे ने छात्रों को बताया गुरुपूर्णिमा का महत्व

* मातोश्री गौराबाई गुढे आदिवासी आश्रम शाला में मनाया उत्सव
अमरावती/दि.17– मातोश्री बहुउद्देशीय शैक्षणिक संस्था, अमरावती द्वारा संचालित मातोश्री गौराबाई गुढे अनुदानित प्राथमिक व माध्यमिक आदिवासी आश्रम शाला, भातकुली में गुरुपौर्णिमा उत्सव बडे ही उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष व पूर्व सांसद अनंतराव गुढे ने कहा कि, माता-पिता ही हमारे सच्चे गुरु है. माता-पिता का सम्मान करना हीं गुरु को उपहार देने जैसा है. इस अवसर पर अनंतराव गुढे ने आश्रमशाला द्वारा आयोजित किए गए गुरुपूर्णिमा उत्सव की सराहना की. कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वति के पूजन से हुई. कार्यक्रम में संस्था के सचिव डॉ. वसुधा बोंडे, संस्था की सहसचिव विजयाताई गुढे व मातोश्री सरस्वती वाठ माध्यमिक विद्यालय, दाभा के मुख्याध्यापक शरद तिरमारे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. स्कूल के सभी कर्मचारियों ने गुरुपूर्णिमा निमित्त गुरुतुल्य संस्था के अध्यक्ष अनंतराव गुढे, डॉ. वसुधा बोंडे, विजया गुढे का पूजन कर उनका शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया. डॉ. वसुधा बोंडे एवं विजया गुढे ने छात्रों को शुभकामनाएं देकर उनका मार्गदर्शन किया. प्रस्तावना मातोश्री गौराबाई गुढे अनुदानित प्राथमिक व माध्यमिक आदिवासी आश्रमशाला, भातकुली के माध्यमिक विभाग की मुख्याध्यापिका डॉ. संगीता शिंदे बोंडे ने रखी. संचालन प्राथमिक मुख्याध्यापक प्रवीण जायदे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधीक्षक शेषराज तुरेकर, स्वाती माकोडे, नरेश विल्हेकर, आशा बोरकर, रश्मी वरखेडकर, ललिता कवडेती, सुधीर बरवट, प्रवीण पाटील, प्रशांत गोफणे, सचिन अंजीकर, अमोल भोजने, सचिन मोहिते, नरेंद्र धाये, बाबाराव वावगे, राहुल भोपसे, आदिनाथ वाकडे, सुनंदा इंगले, नितिन वाघमारे, भुजबले, अनुसया भोसले, प्रकाश धुर्वे ने प्रयास किए. कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्रों को अनंतराव गुढे की ओर से मिठाई बांटी गई.

Back to top button