‘माता-पिता मेरे भविष्य के लिए वोट करें’
मनपा चुनाव 2026

* छात्रों ने अभिभावकों और नागरिकों से की अपील
* स्वीप योजना के तहत उपक्रम
अमरावती/दि.9 -लोगों को सशक्त बनाने के लिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अमरावती महापालिका के आगामी आम चुनाव के लिए विभिन्न पहल शुरू की हैं. तथा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान श्रृंखला में, स्वीप योजना के तहत आई, बाबा, माझ्या भविष्याकरिता मतदान करा, यह अभिवन व भावनिक उपक्रम चलाया जा रहा है.
महापालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के मार्गदर्शन में इस उपक्रम की शुरुआत मणिबाई गुजरात हाईस्कूल, अंबापेठ से की गई. इस उपक्रम के तहत छात्रों के माध्यम से उनके अभिभावकों तक सीधे मतदान का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. लोकतंत्र की असली ताकत मतदाताओं की सहभागिता में होकर मतदान में भागीदारी और मतदान करना प्रत्येक पात्र नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है. हालांकि, विविध कारणों से कई नागरिक मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेते हैं. इस मानसिकता को बदलने और मतदान के महत्व को उजागर करने के लिए छात्रों की भागीदारी प्रभावी माध्यम साबित हो रही है.
इस पहल के तहत अमरावती मनपा क्षेत्र में सभी स्कूलों के छात्रों को संदेश दिया जा रहा है-माता-पिता मेरे भविष्य के लिए मतदार करें यह आवाहन कर वे अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों के भोले-भाले दिलों से लोकतंत्र के महत्व को उनके घरों तक पहुंचाना है. मनपा की इस पहल के माध्यम से मतदान जागरूकता, मतदाता पंजीकरण, मतदान दिवस, मतदान प्रक्रिया और प्रत्येक वोट के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है. यह पहल पहली बार मतदान करने वालों के साथ-साथ मौजूदा मतदाताओं पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगी, यह विश्वास आयुक्त सौम्या शर्मा-चांडक ने व्यक्त किया.





