परिवर्तन प्रबोधिनी का ‘परिवर्तन गौरव सम्मान-2025’ घोषित

20 दिसं. को तृतीय परिवर्तन विचारवेध साहित्य सम्मेलन में होगा सम्मान वितरण

* संपादक अनिल अग्रवाल सहित प्रा. गवई, प्रा. मोहिते, प्रा. राजपूत, प्रा. डॉ. काले, पंडित पंडागडे व किशोर बुटोले होंगे सम्मानित
* समूचे राज्य से आयोजन में जुटेंगे साहित्यिक, सामाजिक मुद्दों पर भी होगी चर्चा
अमरावती/दि.8 – परिवर्तन प्रबोधिनी (अमरावती) द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित ‘परिवर्तन गौरव सम्मान-2025’ की घोषणा हाल ही में की गई है. सामाजिक, शैक्षणिक, पत्रकारिता तथा जनसेवा के विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सात प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों का इस वर्ष चयन किया गया है, जिनमें दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक आपली मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल सहित प्रा. सुभाष गवई, प्रा. अंबादास मोहिते, प्रा. पी. आर. राजपूत, प्रा. डॉ. दिलीप काले काले, पंडित पंडागले व किशोर बुटोले (अकोल) को परिवर्तन गौरव सम्मान प्रदान करते हुए सम्मानित किया जाएगा.
आगामी 20 दिसम्बर 2025 को स्थानीय शेगांव नाका चौक स्थित अभियंता भवन में आयोजित होने वाले तृतीय परिवर्तन विचारवेध साहित्य सम्मेलन के दौरान विभिन्न साहित्यिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र के प्रमुख दिग्गजों की उपस्थिति में संपन्न होगा. यह सम्मेलन मराठी भाषा विभाग, महाराष्ट्र राज्य साहित्य एवं संस्कृति मंडल, परिवर्तन प्रबोधिनी, इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स तथा बिलिव फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलनाध्यक्ष चंद्रकांत वानखड़े व स्वागताध्यक्ष डॉ. श्यामसुंदर निकम के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य उद्घाटक के तौर पर सुदर्शन गांग व मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. आनंद जवंजाल की विशेष उपस्थिति रहेगी.
इसके साथ ही परिवर्तन प्रबोधिनी की अध्यक्षा एवं सम्मेलन संयोजिका डॉ. शोभा रोकड़े, सचिव रेखा बेलसरे, सल्लागार समिती के प्रदीप जैन, इंजि. वा. पां. जाधव, इंजि. आबासाहेब कडू, कांचन हरिदास उल्हे, श्रीमती प्रभाताई दे. आवारे, प्रा. संजीवनी काले, कृष्णा पालेकर, एड. डॉ. सुरेश चापोरकर, प्रा. डॉ. शुभांगी इंगोले, संयोजन समिती की विजया इंगोले, माधवी देशमुख, प्राजक्ता राऊत, सरिता काठोले, डॉ. मंदा नांदूरकर, वासंती गौपाल, सुनंदा गडकर, वृषाली वानखडे, डॉ. करण बेलसरे, डॉ. अंकुश कडू, अनुराधा वानखडे, डॉ. पायल रोकडे द्वारा आयोजन को सफल बनाने हेतु महत्प्रयास किए जा रहे है. साथ ही इस आयोजन को डॉ. गोविंद कासट, डॉ. बबन बेलसरे, प्रा. नरेशचंद्र काठोले, विलास मराठे, विजय राऊत, दीपक दारव्हेकर व आर. एस. तायडे ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है.

* सम्मान प्राप्त करने वाले गणमान्य व्यक्तित्व व सम्मान श्रेणियाँ
– अनिल अग्रवाल, संपादक, अमरावती मंडल – सजग और प्रमाणिक पत्रकारिता हेतु स्व. उद्धवराव किसनराव जर्हाड स्मृति सजग पत्रकारिता परिवर्तन गौरव सम्मान 2025. सम्मानकर्ता – किशोर उद्धवराव जर्हाड.
– प्रा. अंबादास मोहिते – महिला उत्थान के लिए विशिष्ट कार्य हेतु स्व. प्राचार्य श्रीहरी गायकवाड स्मृति महिला उत्थान परिवर्तन गौरव सम्मान 2025. सम्मानकर्ता – डॉ. लीना सतीश निकम (नागपुर).
– डॉ. पी. आर. राजपूत – मेलघाट क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं हेतु स्व. एड. रुपराव कृष्णराव देशमुख स्मृति मेलघाट मित्र परिवर्तन गौरव सम्मान 2025. सम्मानकर्ता – प्रा. साधना दीपक गुडधे.
– प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई – कुष्ठरोगियों के पुनर्वास व सेवा हेतु डॉ. राहुल अशोकराव वानखेडे स्मृति कुष्ठमित्र परिवर्तन गौरव सम्मान 2025. सम्मानकर्ता – मंजुताई वानखेडे.
– प्राचार्य डॉ. दिलीप काले – सामाजिक कार्य हेतु स्व. शंकरराव तिरमारे स्मृति समाजसेवा परिवर्तन गौरव सम्मान 2025. सम्मानकर्ता – विनोद तिरमारे.
– किशोर बुटोले (अकोला) – सामाजिक सेवा हेतु स्व. सौ. कल्पना नागोराव इंगोले स्मृति मानवसेवा परिवर्तन गौरव सम्मान 2025. सम्मानकर्ता – प्रा. डॉ. शुभांगी इंगोले (अमरावती).
– पंडित पंडागडे – शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु स्व. नारायणराव दारव्हेकर स्मृति शिक्षणव्रती परिवर्तन गौरव सम्मान 2025. सम्मानकर्ता – इंजी. दीपक दारव्हेकर (अमरावती).

Back to top button