डॉ.अबरार अस्पताल में ‘परमार्थ सेवा स्मार्ट क्लिनिक’ का शुभारंभ
पूर्व लेडी गर्वनर कमलताई गवई के हाथो उद्घाटन

अमरावती/दि.22 – शहर के चिकित्सा क्षेत्र में एक नई क्रांति का आगाज हुआ है शहर के नागपुरी गेट स्थित डॉ. अबरार मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पिटल में ‘परमार्थ सेवा स्मार्ट क्लिनिक’(ईओएनएमईडी टेली मेडिसीन क्लिनिक- डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक) का शुभारंभ हुआ है जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व लेडी गर्वनर कमलताई गवई के हाथो किया गया यह विदर्भ का पहला डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक है जो अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है. इसके माध्यम से आप स्क्रीन के समाने बैठकर मेट्रो सिटी में बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरो से बातचीत करके अपनी बीमारी बता सकते है. और वहीं से बैठकर डॉक्टर बीमारी का ईलाज और दवाईयां लिखकर देंगे जिससे अपका पैसा और समय बचेगा और आपको डिएम, एमडी जैसे डॉक्टरो का इलाज बहुत ही किफायती दरो में मिलेगा.
इस अभिनव उपक्रम की पहल में ईओएनएमईडी के प्रमुख साझेदार राजेंद्र कुमार मोहता और डॉ. अतिफ मकसूद खान की महत्व पूर्ण भूमिका रही है. इस डिजिटल क्लिनिक का उद्देश्य विशेषज्ञ डॉक्टरो की सेवाएं डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से उपलब्ध कराना है.एमडी, डीएम जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरो से काउंसलिग और ईलाज की सुविधा, डिजिटल रजिस्ट्रेशन, ई- प्रिस्क्रिप्शन, लौब रिपोर्ट, जैसी सेवाएं एक ही छत के नीचे ब्लड टेस्ट, बीपी शुगर की जांच, डॉयग्नोसिस आदि का डिजिटल प्रावधान, महिलाएां , बच्चो ओैर बुजुर्गोे के स्वास्थ्य को प्राथमिकता, सरकारी और नीजी भागीदारी के सहयोग से हेल्थकेअयर इंफ्रास्ट्रच्कर को मजबुती इस क्लिनिक के माध्यम से चिकित्सा सेवा को सस्ती, सुलभ और भरोसेमंद बनाने की दिशा में ठोस पहल की गई है.
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में बाबा शेख (बांद्रा मुंबई) , पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, पुरूषोत्तम मुंधडा, डॉ. अजय गाडे, शिरीष झवर, हरगोविंद काकाणी, नरेश सुदा, विजय कुमार जाखोटिया, श्रीकांत मुधडा, डॉ. पवन साबु, योगेश राठी, रितेश चांडक, शीतल राठी, निलेश भुतडा, विजय राठी, पंकज कलंत्री, निखिल सुदा, प्रफुल गांधी, आशीष जैन, सचिन मोहता, संकेत मोहता, काशिफ मुख्तार सौदागर इंजि. सैय्यद असरार, शहजाद पहलवान, शफी सौदागर, मुश्ताक कुरेैशी, मुकसूद अहमद खान, मिस्टर अहरार, अदनान, रौेशन बनेवार, शोएब खान, शोएब मामू, राकेश सिंह, जावेद भाई बैटरी, अय्युब भाई बेकरी सहित अनेक गणमान्य नागकरिक उपस्थित थे.





