बालापुर के ऐतिहासिक किले का हिस्सा ढहा

भारी बारिश के चलते भुस्खलन से हुआ नुकसान

अकोला/दि.25-जिले के बालापुर में स्थित ऐतिहासिक किले का एक महत्वपूर्ण हिस्सा आज दोपहर अचानक ढह गया. यह घटना बालादेवी मंदिर के ठीक पास हुई. किले के एक हिस्से के ढहने का एक रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत की साँस ली है.
आज दोपहर में जैसे ही किले के बुर्ज के पास का हिस्सा ढहने की सूचना मिली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. कुछ नागरिकों ने तुरंत अपने कैमरे में इस घटना का वीडियो कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही यह कुछ ही समय में वायरल हो गया. वीडियो में किले का पुराना और कमज़ोर हो चुका हिस्सा तेज़ी से ढहता हुआ दिख रहा है, जिससे इलाके में धूल के गुबार छा गए.
बता दें कि, बालापुर का ऐतिहासिक किला एकतरह से अकोला जिले के इतिहास का एक महत्वपूर्ण साक्षी है. जिसके चलते विगत कई वर्षों से इस किले की मरम्मत की मांग की जा रही थी, लेकिन इसकी ओर अनदेखी किए जाने के चलते इस किले का लगातार क्षरण जारी था. वहीं आज हुई इस घटना ने एक बार फिर ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण का मुद्दा उठा दिया है. प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और किले के शेष हिस्से का निरीक्षण कर आवश्यक उपाय करने की संभावना है. फिलहाल, क्षेत्र के नागरिकों से सुरक्षा के मद्देनजर सावधानी बरतने की अपील की गई है.

Back to top button