पार्थ साबू को 19 वीं रैंक

जिला टॉपर रहा होनहार छात्र

* सीए फाउंडेशन की परीक्षा
अमरावती/ दि. 7- खेती किसानी करनेवाले रोशन राधेश्याम साबू के बडे सुपुत्र पार्थ साबू ने रविवार को घोषित सीए संस्थान की फाउंडेशन परीक्षा मेेंं देश में 19 वीं और जिले में टॉप रैंक प्राप्त की है. पार्थ ने केवल स्वप्निल पाटनी पुणे की ऑनलाइन कोचिंग ली और कठिन परीक्षा मेें कमाल कर दिखाया. पार्थ अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता रोशन और दर्शना साबू, दादीजी पुष्पा राधेश्याम साबू सहित गुरूजनों को देता है.
उल्लेखनीय है कि पार्थ साबू ने सामरा और नारायणा स्कूल पश्चात औरंगाबाद की नार्थ वैली कॉलेज से कनिष्ठ महाविद्यालय की पढाई की है. उन्हें सीए फाउंडेशन में 338 अंक प्राप्त हुए हैं. पार्थ के छोटे भाई अनुज साबू कक्षा 10 वीं के विद्यार्थी है. पार्थ का सभी स्तरों पर व्यापक अभिनंदन हो रहा है.

Back to top button