स्व. भागचंद बजाज स्मृति रक्तदान शिविर में महिलाओं का सहभाग

अमरावती/दि.11 – स्व. भागचंद बजाज की 11वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में डोव गारमेंट एमआईडीसी नांदगांव पेठ में आयोजित रक्तदान शिविर में 100 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. बजाज परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित थे.
इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को बजाज परिवार की ओर से मातोश्री मधुकांत भागचंदजी बजाज एवं मित्रों के हाथों आकर्षक रक्तदान प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं उत्कृष्ट टी-शर्ट भेंट किये गये. बजाज परिवार से जयराज और रोहितराज सुनील, सुभाष और रेखाताई बजाज के साथ सुदर्शन गांग के साथ मित्रों में से प्रोफेसर प्रभाकरराव ढोमने, प्रोफेसर डॉ. रविकांत कोल्हे, अभिनव कोल्हे, प्रभाताई आवारे, अर्चना तालन, छबूताई मातकर, डॉ. चारूदत्त चौधरी, लक्ष्मण तडस, प्रवीण वासनिक, उमेश वैद्य, राजेंद्र पचगाड़े, विवेक सहस्त्रबुद्धे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोविंद कासट ने तथा आभार प्रदर्शन जयराज बजाज ने किया.

 

Back to top button