ट्रेन से उतरते समय यात्री की मौत
रिध्दपुर रेलवे स्टेशन की घटना

बेलोरा /दि.16– बेलोरा निवासी नरेंद्र भीमराव विधाते (48) नामक व्यक्ति की ट्रेन से उतरते समय निचे गिरने से मृत्यु हो गई. यह घटना रिध्दपुर रेलवे स्टेशन पर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक नरेंद्र विधाते अपनी पत्नी को छोडने के लिए रिध्दपुर रेलवे स्टेशन पर गया था. नरेंद्र की पत्नी बाहरगांव जा रही थी. रिध्दपुर में प्लॅटफार्म नहीं है. पॅसेंजर ट्रेन दोपहर में 2.30 बजे पहुंची. अमरावती- नरखेड पॅसेंजर में पत्नी को बैठाने के बाद नरेंद्र ट्रेन से निचे उतर गया. लेकिन पत्नी का मोबाइल उसके जेब में ही रह गया था. वह देने के लिए वापस ट्रेन में चढा और उतरते समय ट्रेन शुरू हो जाने से निचे उतरने के प्रयास में वह सिर के बल गिर गया.इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी शिरखेड पुलिस को दी गई. हेड काँस्टेबल भूषण वाघमारे के दल ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. इस घटना से बेलोरा गांव में शोक व्याप्त है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





