अकोली स्टेशन पर यात्रियों को भारी परेशानी

प्लेटफॉर्म का विस्तार न होने से ट्रेनें बीच ट्रैक पर

* बुजुर्ग यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने को लेकर दिक्कत
* श्याम शर्मा ने रेल मंत्री से तत्काल दखल की उठाई मांग
अमरावती/दि.31 – विदर्भ की उपराजधानी कहीं जाती अमरावती में जयपुर, बेंगलुरु, इंदौर, यसवंतपुर और काचीगुड़ा जैसी प्रमुख ट्रेनों का आवागमन जिस आकोली रेलवे स्टेशन से होता है, वहां यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल स्टेशन पर केवल एक ही प्लेटफॉर्म है. हालांकि प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 से 2 तक जाने के लिए एक ब्रिज तो बनाया गया है, लेकिन दूसरा प्लेटफॉर्म तैयार नहीं किया गया. परिणामस्वरूप, सुबह के समय जब काचीगुड़ा से नरखेड़ की ओर जाने वाली ट्रेन को मध्य ट्रैक पर रोका जाता है, तो यात्रियों, विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में भारी मुश्किल होती है.
स्थानीय यात्रियों के अनुसार, कई बुजुर्ग और असहाय लोग ट्रेन तक पहुंच ही नहीं पाते और यात्रा छोड़कर घर लौट जाते हैं. इससे यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा बढ़ गया है. इस स्थिति पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर श्याम शर्मा ने गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि, अकोली स्टेशन पर जल्द से जल्द दूसरा प्लेटफॉर्म बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है. प्लेटफॉर्म न होने से यात्रियों की जान जोखिम में पड़ रही है. जिस स्टेशन से हम दिल्ली के लिए ट्रेन की मांग कर रहे हैं, वहां यह स्थिति बेहद चिंताजनक है. रेल मंत्री को तत्काल इस विषय में दखल देना चाहिए. शर्मा ने यह भी कहा कि स्टेशन परिसर में आने-जाने के मार्गों पर स्पष्ट साइनबोर्ड (मार्गदर्शक संकेतक) लगाए जाएं, ताकि यात्रियों को दिशा एवं मार्ग समझने में आसानी हो. इसके साथ ही शर्मा ने इस संदर्भ में रेलमंत्री के नाम निवेदन जारी करते हुए इस संदर्भ में जल्द से जल्द गंभीरता दिखाए जाने की मांग भी उठाई है.

Back to top button