चलती बस में आग लगते ही यात्री कूद पडे

17 यात्री बचे बाल-बाल, पंचवटी चौक में गत रात की घटना

अमरावती/दि.11 – गुरूवार 10 जुलाई की रात 9.30 बजे के दौरान पंचवटी चौक पर एसटी महामंडल की चलती बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बस में सवार यात्री कांच की खिडकियां तोडकर अपनी जान बचाने के लिए बाहर कूद पडे. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई थी और नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक गुरूवार की रात अमरावती डिपो से संभाजी नगर से नागपुर की बस क्रमांक एमएच 14/ 3870 यह नागपुर की ओर जा रही थी. बस पंचवटी चौक के उडानपुल के निचे पहुंची तब अचानक बस चालक के पास के कार्पोरेटर में अचानक आग लग गई और धुआ निकलने लगा. बस सवार यात्रियों को इसका पता चलते ही वे कांच की खिडकियां तोडकर अपनी जान बचाने के लिए बाहर कूद पडे. बस में करीबन 17 यात्री सवार थे. इस घटना में कोई जीवितहानी नही हुई. भारी अनर्थ टल जाने से सभी ने राहत की सांस ली. घटना के समय कुछ देर के लिए परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी. घटनास्थल पर नागरिकों की भीड काफी जमा हो गई थी. दूसरी बस बुलाकर सभी यात्रियों को उस बस से आगे रवाना किया गया.

Back to top button