पतंजलि राज्यस्तरीय महायोग संमेलन निमित्त हुई बैठक

अमरावती/दि.18 – अमरावती में आगामी 8 व 9 नवंबर को होने वाले पतंजलि राज्यस्तरीय महायोग संमेलन निमित्त पतंजलि कार्पोरेट सदस्य चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया के निवासस्थान पर बैठक आयोजित की गई थी. योग महासम्मेलन में अध्यक्ष के रूप में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, प्रमुख अतिथि महात्मा फुले अर्बन को-ऑप बैंक के अध्यक्ष दिलीपराव लोखंडे, संत सचिन देव महाराज, आचार्य जितेंंद्रनाथ महाराज, जगतगुरु माउली राजेश्वर महाराज तथा गुरुकुंज मोझरी के जनार्दनपंत बोथे, अन्य आध्यात्मिक गुरुजन उपस्थित रहेंगे. बैठक में सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा की गई. इस समय राज्य प्रभारी दिनेश राठोड, अर्पित जाजोदिया, पतंजलि के संरक्षक व राज्यस्तरीय सदस्य अशोक मूंदडा, पतंजलि के जिला प्रभारी गिरिधर देशमुख, कोषाध्यक्ष संतोष चांडक, सह संरक्षक कमलकिशोर मालाणी, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी योगेश राठी, पतंजलि के योगशिक्षक भीमराव सांगोले, युवाभारत के राज्यस्तरीय सदस्य सुधीर, जिला प्रभारी अक्षय, योगशिक्षिका प्रा. वंदना पराते की उपस्थिति रही. बैठक में चार आजीवन सदस्य आयोजक चंद्रकुमार जाजोदिया ने बनाने पर पतंजलि योग समिति ने उनका आभार माना.





