सिर चढकर बोला देश प्रेम, बालगोपालों ने लहराया तिरंगा

अमरावती – गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ पर समस्त देश की भांति अमरावती में भी नन्हें-मुन्नों से लेकर अभिभावकों ने भी तिरंगा शान से सीने पर लगाया और लहराया. सभी के मन की देश भक्ति की भावना इस उपलक्ष्य सामने आई.