बिजली संबंधी शिकायतें रखी पातुरकर ने
बिजली भवन में मुख्य अभियंता के साथ बैठक

* एमआयडीसी असो. के सदस्यों की समस्याएं होगी दूर
अमरावती/ दि. 9- एमआयडीसी असो. की हाल ही में महावितरण के विद्युत भवन में मुख्य अभियंता अशोक सालुंके की अध्यक्षता में समस्याओं और अपेक्षाओं पर साधक बाधक चर्चा हुई. जिसमें असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने विभिन्न समस्याओं को उठाया. उन सभी का निराकरण करने का आश्वासन मुख्य अभियंता सालुंके ने दिया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक ग्राहक जिले के विकास में योगदान देेते हैं. अत: औद्योगिक यूनिट को सतत बिजली आपूर्ति के लिए महावितरण तत्पर रहेगी. ग्र्राहकों की समस्या और शिकायतों के निराकरण हेतु स्वागत सेल पोर्टल तैयार किया गया है. इस सेल का लाभ उद्योजकों से लेने का आवाहन उन्होंने किया.
इस बैठक में एमआयडीसी असोसिएशन के अध्यक्ष किरण पातुरकर, सचिव आशीष सावजी, गजानन बारोटकर, अमित आरोकर, सातुर्णा वसाहती के हेमंत ठाकरे, रवि डागा, नांदगांव पेठ एमआयडीसी के गजराजसिंग, महावितरण के अध्यक्ष अभियंता दीपक देवहाते, कार्यकारी अभियंता अमित शिवलकर, राजेश घाटोल, प्रफुल्ल लांडे, श्रीराव अलोणे आदि उपस्थित थे.





