पातूर का नायब तहसीलदार रिश्वत मांगता धरा गया

पातूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

अकोला /दि.20– जिले के पातूर तहसील के उमरा ग्राम के एक 31 वर्षीय शिकायतकर्ता से 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले पातूर तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार के खिलाफ एसीबी के दल ने कार्रवाई की है. पातूर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रिश्वत की मांग करने वाले नायब तहसीलदार का नाम बलिराम तुलसीराम चव्हाण (53) है.
पातूर तहसील कार्यालय में शिकायतकर्ता के खेती की सीमा कायम कर इस बाबत आदेश देने के लिए नायब तहसीलदार बलिराम चव्हाण ने 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. यह मांग 12 जून को तहसील कार्यालय के उसके कक्ष में पंचों के सामने जांच के दौरान की गई थी. तब कार्यालय में उपस्थित एक अन्य कर्मचारी ने भी शिकायतकर्ता को रिश्वत देने के लिए प्रोत्साहित किया था. ऐसा पता चला है. लेकिन एसीबी की कार्रवाई के दौरान आरोपी को संदेह होने से उसने रिश्वत नहीं स्वीकारी. लेकिन आरोपी के खिलाफ रिश्वत मांगने की कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई एसीबी विभाग के उपअधीक्षक मिलिंदकुमार बहाकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक अतुल इंगोले, प्रवीण वेरुलकर तथा सहयोगी दिगंबर जाधव, प्रदीप गावंडे, संदीप टाले, अभय बावस्कर, किशोर पवार, नीलेश शेगोकार, असलम शहा, श्रीकृष्ण पलसपगार ने की.

Back to top button