पैसे भरो, आवेदन पाओे, कांग्रेस- राकांपा का फंडा

शिंदे, उबाठा, युवा स्वाभिमान, भाजपा, अजीत पवार गुट के आवेदन नि:शुल्क

अमरावती /दि.14 -आगामी मनपा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए कई राजनीतिक दलोें ने नगर परिषद और नगर पंचयात चुनाव मेे इच्छुको से पार्टी ॅफंड वसूली शुरू की हैं, तो कुछ पार्टियां संबंधित आवेदनो के लिए कोई भी शुल्क नहीं ले रहीं हैं. कांग्रेस, राकांपा शरद पवार गुट और रिपाई की ओर से 1200 से 5000 रूपए तक का फंड लिया जा रहा हैं. पार्टी के पदाधिकारियों का कहना रहा कि यह राशी संगठन के कामकाज ओैर चुनावी प्रचार के लिए जुटाई जा रही हैें. वहीं शिवसेना (उबाठा), भाजपा, युवा स्वाभिमान, बसपा, राकांपा (अजीत पवार गुट) ने स्पष्ट किया हैे की . उनके दलों द्वारा आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क हैें.
बताया जाता हैं कि कांग्रेस और राकांपा (शरद पवार गुट) का यह निर्णय आर्थिक प्रबंध से जुडा हुआ हैें. जबकि अन्य राजनीतिक दलों द्वारा एक रूपया भी फंड वसुल नहीें किया जा रहा हैं. परंतु इन फेैसलो का असर आनेवाले दिनों मेंं उम्मीदवारों की संख्या, टिकट वितरण और दलों की स्थानीय साख पर दिखाई देगा. इच्छुको से 5 हजार रूपए तक पार्टी फंड यानि आवेदन भरने के नाम पर वसूल किए जा रहे हैं, उसके बाद भी पार्टी का टिकट तय न होने की बात कुछ उम्मीदवारों ने नाम न छापने की शर्त पर प्रतिक्रीया में कहीं हैं. उनका कहना रहा कि, पार्टी भले ही प्रतिवर्ष के अनुसार 5 हजार रूपए तक पार्टी फंड वसूल कर रही हैं लेकिन इसका कोई हिसाब -किताब नहीं हैं.

Back to top button