रमाई आवास योजना की दूसरी किश्त दें
बसपा पहुंची मनपा

* अजय गोंडाने, दीपक पाटिल, राम पाटिल ने दिया निवेदन
अमरावती/ दि. 15 – बहुजन समाज पार्टी ने जिलाध्यक्ष अजय गोंडाने के नेतृत्व में आज महापालिका पहुंचकर रमाई आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को दूसरी किश्त तत्काल वितरित करने की मांग शासन प्रशासन से की. उसी प्रकार प्रत्येक लाभार्थी को 5 ब्रास रेत नि:शुल्क देने की भी मांग रखी. बसपा ने निवेदन में कहा कि आवास योजना की किश्त प्राप्त नहीं होने से बारिश के दिनों में लाभार्थियों के हाल हो रहे हैं. कच्चे मकान तोडकर पक्के मकान का निर्माण शुरू किया. अपने पास के सारे पैसे खर्च कर दिए गये हैं. अब जल्द से जल्द दूसरी किश्त की राशि देने की मांग बसपा ने की.
इस समय गोंडाणे के साथ रामभाउ पाटिल, दीपक पाटिल, अनंता लांजेवार, गौतम खोंड, प्रमोद इंगोले, मनोहर गोंडाणे, दिलीप चहांदे, प्रमोद सवाई, संतोष मेश्राम, अनिता डोंगरे, पुरूषोत्तम रंगारी, महादेव राव रंगारी, लीला रामटेके, पदमा गायकवाड, शीला राउत, सुमन घरडे, वनदेव भोयर, रजनी मनोहरे, प्रमिला खोब्र्रागडे, उज्वला खोब्रागडे, तीर्थराज रामटेके आदि मौजूद थे.





