वीर बाल दिवस पर साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह को अभीवादन

अमरावती/दि.27 – वीर बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार 26 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय में सिखोें के 10 वें गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह के पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की प्रतिमा पर जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे ने पुष्पहार अर्पित कर भावपूर्ण अभिवादन किया. इस अवसर पर उनके साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
सिखों के 10 वें और अंतिम गुरू रहे गुरू गोविंद सिंह के पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह द्बारा दिए गए बलिदान के सम्मानार्थ 26 दिसंबर का दिन वर्ष 2022 से हर वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बाल्यावस्था में इन बालकों ने सिख संप्रदाय का सम्मान व अस्मिता रखकर अपना बलिदान दिया. उनके सम्मानार्थ और उन्होंने किए समर्पण के सम्मानार्थ हर वर्ष 26 दिसंबर का दिन यह संपूर्ण देश में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.





