अंबाडा पुलिस चौकी में शांतता समिति की सभा

गणेशोत्सव व ईद शांतता से मनाने का किया आवाहन

अंबाडा/दि.26 – मोर्शी पुलिस स्टेशन अंतर्गत स्थानीय पुलिस चौकी में शांतता समिति की सभा का आयोजन किया गया था. शांतता समिति की सभा की अध्यक्षता उपविभागीय पूलिस अधिकारी संतोष खोडेकर ने की तथा मार्गदर्शक के तौर पर पुलिस निरिक्षक राहूल आठवले तथा प्रमुख अतिथी के रूप में विनोद खोडस्कर, दानिश अली पटेल, अमोल कडू, सांरग खोडस्कर, पुलिस पाटिल जुबेल पटेल सहित आदि मान्यवर उास्थित थे.
सभा की शुरूआत पुलिस चौकी परिसर में मान्यवरों के हस्ते वृक्षारोपण से की गई. सभा में पुलिस निरिक्षक राहुल आठवले ने कहां कि अंबाडा गांव का गणेशोत्व जिले में प्रसिद्ध है इस साल गणेश मंडलो ने पर्यावरण पुरक व राष्ट्रीय एकता का संदेश देने वाली झांकीयां साकार करने का निश्चय किया है. वहीं उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खोंडेकर ने सभा के दौरान कहां की गणेश मंडल गणेशोत्सव मनाते समय न्यायलय के आदेश की अवमानना हो ऐसा कोई कृत्य ना करे गणेशोत्सव आनंद के साथ मनाए. राष्ट्रीय एकात्मता का संदेश देकर गणेश मंडल जेष्ठ नाागरिको, पूर्व सैनिको व मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार करे.
शांतता समिति की सभा के दौरान गणेशोत्सव में आनेवाली दिक्कतो को लेकर हर्षल भोजने व अखिलेश गणोरकर की सूचना पर तत्काल समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन पुंलिस निरिक्षक आठवले ने दिया. सभा का संचालन बीट जमदार संतुलाल विके ने किया. व आभार पुलिस कर्मी भाकरे ने माना. सभा में गांव के प्रतिष्ठीत नागरिक प्रमोद दवंडे, सागर तडस, सैय्यद सैय्यफुद्दीन, रविंद्र कोकरे, गोलु जयस्वाल, प्रदीप तडस, नकुल होले, हरीदास सिनकर सहित गणेश मंडल के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थें.

Back to top button