बाहर के लोग लाकर जोडे जा रहे मतदाता सूची में

बोगस मतदाताओं को लेकर कांग्रेस नेता थोरात ने साधा निशाना

मुंबई/दि.19 – विगत कुछ दिनों से राज्य में फर्जी मतदाता का मुद्दा बेहद सनसनीखेज बना हुआ है. राज्य में करीब 96 लाख बोगस मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में घुसाए जाने को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा पार्टी पदाधिकारियों के सम्मेलन में आरोप लगाए जाने के बाद अब कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने भी इस मुद्दे को लेकर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा है और कहा कि, निर्वाचन क्षेत्र के बाहर रहनेवाले कई लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल किए गए है. ऐसे में मतदाता सूचियों को लेकर पूरी तरह से दुरुस्ती की जानी चाहिए.
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात के मुताबिक चुनाव जीतने के लिए कई तरह के फंडे प्रयोग में लाए जाते है. जिसमें से मतदाता सूचियों में गडबडी करना सबसे बडा फंडा है. जिसके तहत बाहर के लोगों को लाकर किसी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों में घुसाया जाता है. जिसके तहत जिला परिषद के मतदाताओं को नगर पालिका में और नगर पालिका क्षेत्र के मतदाताओं जिला परिषद में, ऐसे अलग-अलग मतदाता डिजिटल दौर में जोडे जाते है, तथा यह सबकुछ जानबुझकर किया जाता है. परंतु ऐसा करना लोकतंत्र के लिहाज से बेहद खतरनाक व दुर्भाग्यजनक है. जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए.

Back to top button