शहर में सभी दुकानों की अनुमति व फायर ऑडिट की होगी जांच
बजाज खिलौना में दुबारा आग लगने पर आयुक्त सौम्या शर्मा ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.2 – मनपा क्षेत्र में कई होटल, दवाखाने, मार्केट व मंगल कार्यालयों में अब तक फायर ऑडिट नहीं किया गया है. साथ ही कई स्थानों पर निर्माण हेतु अनुमति भी नहीं ली गई है. इसके चलते अब सभी व्यवसायिक इमारतो सहित सभी प्रतिष्ठानों के निर्माण की अनुमति तथा फायर ऑडिट की जांच-पडताल की जाएगी, इस आशय के निर्देश मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा द्वारा दिए गए है. विगत बुधवार को सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के सामने स्थित बजाज खिलौना नामक दुकान में लगातार दूसरी बार लगी आग के बाद मनपा आयुक्त ने यह निर्णय लिया.
बता दें कि, सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के ठीक सामने स्थित बजाज खिलौना नामक दुकान में करीब तीन-चार माह पहले भीषण आग लगी थी. जिसमें लाखों रुपयों का माल जलकर खाक हो गया था. वहीं विगत रविवार को इसी प्रतिष्ठान में लगातार दूसरी बार भीषण आग लगी और इस बार भी जिस दुकान में रखा तमाम साजो-सामान जलकर खाक हो गया. ऐसे में मनपा आयुक्त ने इस घटना को ध्यान में रखते हुए बाजार परवान विभाग को बेहद सख्त दिशानिर्देश जारी किए है. जिसके बाद मनपा के बाजार परवाना विभाग द्वारा प्राथमिक जांच-पडताल की गई, तो पता चला कि, बजाज खिलौना नामक दुकान सहित उस स्थान पर बना पूरा मार्केट ही नझूल की जगह पर बना हुआ है और इस पूरे मार्केट को बनाने के लिए निर्माण संबंधी कोई अनुमति नहीं दी गई है. जिसके चलते इस तरह के कितने मार्केट मनपा क्षेत्र में है, इसकी भी पडताल की जा रही है. साथ ही यह भी पता चला है कि, ऐसे मार्केटों का कोई फायर ऑडिट नहीं किया गया है. जिसके चलते ऐसे सभी मार्केटों के दस्तावेजों की पडताल कर आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा. साथ ही साथ समूचे शहर में स्थित हर एक मार्केट के दस्तावेजों की जांच-पडताल की जाएगी.





