तेंदुए की नसबंदी को अनुमति
बढती आबादी नियंत्रित करने फैसला

* केन्द्र के मंत्रालय ने दी हरी झंडी
पुणे/ दि. 18- महाराष्ट्र में बढती संख्या के कारण तेंदुए की नसबंदी के निर्णय को केन्द्र सरकार ने अनुमति दे दी है. यह जानकारी प्रदेश के वन मंत्री गणेश नाइक ने दी. उन्होेंने बताया कि अनेक जिलों में तेंदुए और अन्य हिंसक पशुओं के कारण मनुष्यों की जान जा रही थी. ऐसे में तेंदुए की संख्या नियंत्रित करने अभूूतपूर्व रूप से नसबंदी किए जाने के फैसले को हामी भरी गई है. उधर इस निर्णय को कुंभ मेला के संदर्भ मेंं भी देखा जा रहा है.
पुणे, नगर, नाशिक, कोल्हापुर के अनेक गांवों में तेंदुए ने आतंक मचा रखा था. एक बच्चे की बलि ले ली थी. कई लोगों को घायल किया गया था. फलस्वरूप लोगों में दहशत का वातावरण बना. ऐसे में राज्य वन विभाग ने केन्द्र शासन से अनुरोध किया. जिसके बाद निर्बिजीकरण की हामी भरी गई है.
वन मंत्री गणेश नाइक ने बताया कि मानव- तेंदुआ संघर्ष कम करने के लिए उपाय योजना की जा रही है. तेंदुए पकडने के लिए फिलहाल 200 पिंजरे पुणे जिले में है. उसकी संख्या बढाकर 1 हजार पिंजरे लगाए जायेंगे. ड्रोन कैमरा और वाहन यंत्रणा के लिए 11 करोड का प्रावधान किए जाने की जानकारी उन्होंने दी.
कुंभ मेला, सावधानी
अगले बरस नाशिक में कुंभ मेला का आयोजन है. सावधानी के रूप में नाशिक में भी बढ रहे तेंदुए की संख्या रोकने के लिए उपाय किए जायेंगे. कुंभ मेला परिसर सुरक्षित किए जाने का दावा मंत्री गणेश नाइक ने इस समय किया.





