कैदी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई कोर्ट से मांगी अनुमति
कारागार में हत्या के आरोपी के पास से बरामद हुई थी चरस

अमरावती /दि.13 – अमरावती मध्यवर्ति कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहें मुंबई निवासी कैदी विशाल गौतम पराड (31, टेभीपाडा राम नगर भांडूप मुंबई पश्चिम) के पास से 14 अगस्त को करीब 65 हजार रूपए मुल्य की आधा किलो चरस बरामद हुई थी. इस मामले में अपराध दर्ज होने के 1 माह बाद फ्रेजपुरा पुलिस ने कैदी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई की संबंधित कोर्ट से अनुमति मांगी हैं. पुलिस का कहना हैं कि हिरासत में आते ही कैदी से पुछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि उसने मुंबई के किस डीलर से चरस की खरिदी की थी. ओर इसके पिछेे कौन-कौन शामिल हैं.
आरोपी विशाल गौतम पराड हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अमरावती कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहा हैं. उसे हाल ही में 40 दिनों की अभिवचन छुट्टी (पैरोल) दी गई थी. 14 अगस्त 2025 को जब वह छुट्टी पुरी कर जेल लौटा तो जेल में प्रवेश के पहले ही उसकी तलाशी ली. गई तलाशी के दौरान जेल सिपाही अनिस हरणे (36 नंदवन कॉलोनी) ने उसके पास से आधा किलो चरस बरामद की जिसकी कींमत लगभग 65 हजार रूपए बताई गई हैं. जेल सिपाही हरणे ने इस मामले मेे फ्रेजपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले के जांच शुरू कर दी.
*दीवार के उपर से जेल में कई बार आई गांजे की गेंदे
यह घटना इसलिए भी चिंता का विषय हैं. क्योकि पिछले कुछ वषोर्र् में जेल में दीवारोें के उपर से कई बार गांजे की गेंद फेके जाने की घटनाए सामने आई थी. लेकिन किसी कैदी ने छुट्टी से लौटते समय खुद नशीला पदार्थ जेल में लाने की कोशिश की यह पहली बार हुआ है. पुलिस का लक्ष्य कैदी से पुछताछ कर मुंबई स्थित डीलर तक पहुंचना है. इसके माध्यम से यह भी पता लगाया जाएगा कि जेल के अंदर और बाहर इस नशीले पदार्थ की सप्लाई और नेटवर्क कैसे काम कर रहा हैं.
* कोर्ट से किया अनुरोध
कानूनी प्रक्रिया के तहत मुंबई कोर्ट से कैदी को हिरासत में लेंने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया गया हैं.
रोशन शिरसाट पीआई फ्रेजपुरा पुलिस स्टेशन





