माल वाहक वाहन की टक्कर में व्यक्ति की मौत

नागपुर/ दि. 3 – मंगलवारी से नवेगांव बस्ती में कवडस की ओर से नवेगांव की ओर जानेवाले रोड पर लघुशंका के लिए रास्ता पार करते समय एक मालवाहक वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में केवाकर हरिचंद्र मेश्राम (35, चिखलधोकडा, हिवरा हिवरी, त. उमरेड, नागपुर) की मौके पर मौत हो गई. मृतक के भतीजे ऋतिक की शिकायत पर हिवरा पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button